मानक विहीन निर्माण कार्य पर भड़के वीडीओ
निर्माण कार्य को रोका मानक के अनुसार कार्य न होने पर धान के रिकवरी की दी अल्टीमेटम
मेहदावल। संत कबीर नगर। मेहदावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नटवा मे ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन के निर्माण में गोलमाल घपला करना भारी पड़ गया। लगातार मिल रही शिकायत पर मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी मानक विहीन कार्य देखकर अवाक रह गए उन्होंने मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि की जमकर क्लास ली। खंड विकास अधिकारी का तेवर देख शटरिंग कर रहे मजदूर मौके से रफूचक्कर हो गए। प्रधान प्रतिनिधि गिड़गिड़ाने लगे। साहब का तेवर देख प्रधान प्रतिनिधि देर शाम तक खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में बैठकर मैनेज का खेल खेलते नजर आए।
2 वर्ष पूर्व मनरेगा तथा वित से करीब 2 वर्ष पूर्व लगभग 1250000 रुपए की लागत से ग्राम पंचायत नटवा में पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रधान शुरू कराया। लगभग ₹800000 खाते से आहरण भी कर ली। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जगह महिला प्रधान व उनके प्रतिनिधि गोलमाल व घपले से बाज नहीं आए। ग्राम पंचायत के लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन उस समय प्रधान प्रतिनिधि ने खाओ खिलाओ की नीति अपनाकर विकासखंड के जिम्मेदारों को पटा लिया। लेकिन इधर निर्माण कार्य शुरू करते ही शिकायतों की बौछार होने लगी। जब मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या एडीओ पंचायत राजेश पांडे के साथ पंचायत भवन के निर्माण की गुणवत्ता देखने पहुंचे तो वह भी अवाक रह गए। प्रधान प्रतिनिधि पंचायत भवन इस कदर बनवा रहे थे कि जैसे अब उन्हें दोबारा ग्राम प्रधानी का चुनाव ही नहीं लड़ना है। मानक की खुलेआम अनदेखी कर दोयम दर्जे का ईट प्रयोग करने वाले प्रधान जी ने बिना पिलर के ही पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था चारों तरफ से दीवाल भी खड़ी कर दी केवल छात्र का कार्य शेष रह गया। भला हो ग्राम पंचायत के उन ग्रामीणों का जिन्होंने दुबारा शिकायत दर्ज कराई और खंड विकास अधिकारी की चेतना जगी कि वह मौके पर पहुंचकर ईमानदारी के साथ जांच की ग्राम प्रधान के घपले की परत दर परत छिलके की तरह उतरने लगा। विकास अधिकारी की फटकार सुनकर प्रधान प्रतिनिधि की बोलती बंद हो गई तो वही तेवर अधिकारी का बिगड़ा तो मौके पर मौजूद मजदूर भी खिसक लिए। खंड विकास अधिकारी ने तत्काल कार्य निर्माण कार्य रोकते हुए एडीओ पंचायत को मानक विहीन कार्य की धन रिकवरी का निर्देश दे डाला। अभी खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे ही थे प्रधान प्रतिनिधि अपने कुछ सहयोगियों के साथ साहब की मिन्नतें करने लगी और मामले को मैनेज करने में देर शाम तक जुटे रहे। खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने बताया कि निर्माण कार्य में मानक की घोर अनियमितता की गई है बिना पिलर के भवन खड़ा किया गया है। निर्माण कार्य में एक भी जगह गुणवत्ता को तरजीह नहीं दी गई है इसलिए निर्माण कार तत्काल प्रभाव से रोकते हुए सरकारी धन के रिकवरी का निर्देश एडीओ पंचायत को दिया गया है।