- योद्धा के तरह जमे जेई , देर रात पक्के पोखरे पर सही कराया फाल्ट
-
जनता त्रस्त, विधुत विभाग के एक्सईएन मस्त
-
फ़ोन भी उठाना मुनासिब नही समझ रहे है एक्सईएन
रिपोर्ट_सुनील कुमार श्रीवास्तव
मेंहदावल, संतकबीरनगर। उमस भरी गर्मी के बीच मेंहदावल में बिजली कटौती बेलगाम है। उनके बेलगाम के साथ एक्सईएन विधुत सरोज कुमार भी बेलगाम हो गए है। बेलगाम ऐसा की फ़ोन तक नही उठा रहे है। मंगलवार-बुधवार रात में करीब 7.30 घंटे पूरे मेंहदावल शहर की बिजली गुल रही। मेंहदावल सबस्टेशन के , एक्सईएन के फोन व्यस्त या फिर आउट ऑफ रीच बचाते रहे। घंटों बिजली कटौती होने से इस एरिया के करीब पच्चास हजार लोगों को जागकर रात गुजारनी पड़ी। दूसरी ओर एलटी में फॉल्ट से 4 घंटे दिन की बिजली गुल रही। वैसे इन दिनों लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों बिजली कट रही है। वहीं कॉल करने पर जिम्मेदारों का फोन या तो ‘आउट ऑफ कवरेज बताता है या फिर घंटों व्यस्त बताता है। मेंहदावल में बिजली संबंधी शिकायतों के लिए कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। मजबूरन लोगों को 1912 पर कॉल करना पड़ रहा है।
बिजली कटौती की समस्या के लिए लोकल कंट्रोल रूम नंबर है। कंज्यूमर्स की शिकायत रहती है कि रात में इस नंबर पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिलता। वहीं इससे किसी तरह का समाधान नहीं होता तो लोग अधिकारियों को फोन करते हैं, पर उनका नंबर भी नहीं लगता। कस्बे निवासी प्रमोद कुमार, नित्या, राहुल ,अभिषेक , करण, रमेश , राकेश ,संदीप ने बताया कि सोमवार देर शाम करीब 8 बजे बिजली कटी। पौन घंटे के अंतराल में 5-5 मिनट के लिए आई। उसके बाद पूरी तरह से शटडाउन हो गया। उसके बाद मंगलवार-बुधवार रात करीब 2.05 बजे आई। इस बीच मुझ समेत और लोगों ने मेंहदावल सबस्टेशन के नंबर पर कॉल किया तो नंबर लगा ही नहीं। एसडीओ के नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने भी फ़ोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। जेई मनोज श्रीवास्तव को जब फ़ोन मिलाया गया तो उन्होंने केबल जलने और जल्द से जल्द विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू होने का आश्वासन दिया। , लेकिन काफी देर तक लाइन चालू नहीं हुई। इसके बाद एक्सईएन तो महोदय एक्सईएन ठहरे। उनके नंबर पर तीन दर्जन से अधिक बार पर कॉल किया गया तो उनका नंबर ही नहीं लगा। करीब साढ़े सात घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई।