सावन माह कांवरिया संग को लेकर सख्त हुई कांटे पुलिस_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
कावरिया संघ मे लोग दिखाए अपनी श्रद्धा- हेड कांस्टेबल राम रतन तिवारी
कांटे/ संत कबीर नगर- पूरे देश में सावन महीने को लेकर श्रद्धालु अपनी श्रद्धा दिखाते हुए बोल बम अंगारे के साथ बहुत ही खुशी से अपनी श्रद्धा दिखाते हुए कांवरिया यात्रा कर रहे है। जिसमें हर जगह की पुलिस प्रशासन बहुत ही शक्ति दिखाएं इसी क्रम में कोतवाली खलीलाबाद के कांटे चौकी पुलिस सख्त हुई जिसमें कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय के निर्देश पर चौकी के सभी सिपाहियों ने नेशनल हाईवे कांटे बाईपास पर बैरियर लगाकर बड़ी गाड़ी ले जाने वालों को रोका गया।जिनको मुंडेरवा से जाने के लिए सख्त हिदायत दी कांटे चौकी के हेड कांस्टेबल राम रतन तिवारी ने बताया कि दोपहिया व कावरिया यात्रा व इमरजेंसी केस को छोड़कर सभी चार पहिया वाहन से लेकर बड़ी गाड़ी को मुंडेरवा की तरफ जाने के लिए बोला जा रहा जिससे कवरिया संघ के सभी श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना करें और किसी बड़ी बहन को लेकर रास्ते में कोई विवाद ना बढ़े इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सचान हेड कांस्टेबल मुरली मनोहर हेड कांस्टेबल अजय सिंह हेड कांस्टेबल अरुण प्रजापति कांस्टेबल अमरजीत यादव अशोक सिंह आदि कांस्टेबल कांटे बाईपास से लेकर टेन तक मुस्तैद रहे।