शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा
मेहदावल नगर पंचायत क्षेत्र की घटना
संतकबीरनगर –
मेहदावल। गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के मौत का मामला सामने आया है। 2 दिन पूर्व ही विवाहिता ने एक बच्ची को जन्म दिया था। शाम को तबीयत खराब होने पर परिजन सीएचसी मेहदावल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के चिकित्सकों ने जब थाने को मेमो भेजकर सूचना दी। तब पुलिसकर्मी सीएचसी पहुंचे जहां पता चला कि परिजन लाश लेकर घर भाग गए।
मेहदावल नगर पंचायत के बैरियावा मोहल्ला निवासिनी रानी बानो पत्नी अलाउद्दीन उम्र करीब 32 वर्ष 2 दिन पूर्व प्रसव के दौरान एक बच्ची को जन्म दी थी। गुरुवार की शाम अचानक महिला को उल्टी आदि की शिकायत हुई और वह घर पर ही बेहोशी अवस्था में पहुंच गई। परिजन उसे लाद फान कर सीएचसी मेहदावल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध मौत होने से तत्काल सीएचसी के चिकित्सकों ने मेमो बनाकर मुकामी थाने को मामले की सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस तत्काल सीएससी पहुंची जहां पता चला कि परिजन लाश लेकर घर चले गए। पुलिस जब मृतका के घर पहुंची तो परिजन 100 का पीएम कराने के लिए तैयार नहीं थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए रात में ही शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। विवाहिता के मृत्यु को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं पास पड़ोस में चल रही हैं। लोगों का कहना है कि विवाहिता के पूर्व में भी चार लड़कियों को जन्म दिया था यह पांचवीं बच्ची 2 दिन पूर्व पैदा हुई थी। तभी से परिवार में कलह चल रहा था। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि विवाहिता की मौत के मामले में मौके पर पुलिस कर्मी गए थे।शव का पंचनामा करते हुए पीएम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। उक्त मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है यदि तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।