मेहदावल थाना परिसर में श्रावण मास तथा मोहर्रम को लेकर कोई पीस कमेटी की बैठक
संतकबीरनगर_
मेहदावल। त्यौहार भाईचारे व अमन का प्रतीक होता है। श्रावण मास में मोहर्रम का भी त्यौहार है दोनों पर्व प्रेम व सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। त्योहारों में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
उक्त बातें रविवार को कान्हा परिसर मेहदावल में आयोजित शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि सावन का महीना चल रहा है कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ है इसके साथ ही मोहर्रम का त्यौहार भी निकट है। दोनों पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन संकल्पित है। क्षेत्रीय जनता से प्रशासन अपील करता है की हर त्यौहार तथा पर्व को भाईचारे के साथ ही प्रेम तथा सौहार्द के साथ संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। असामाजिक तत्व तथा त्यौहार में खलल डालने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें पुलिस ऐसे समाज विरोधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई करेगी। किसी भी त्यौहार पर कोई नई परंपरा नहीं अपनाई जाएगी नहीं प्रशासन नई परंपरा चालू करने की अनुमति प्रदान करेगा करेगा। ऐसे में जिस प्रकार पहले से त्यौहार मनाते आ रहे हैं उसी परंपरा का अनुसरण कर प्रेम तथा सौहार्द के साथ त्योहार मनाए और प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान एस आई परवीन कुमार यस आई लालजी यादव कांस्टेबल नवतेज सिंह सुनील पाल विजय सिंह बृजेश सिंह आलोक मणि सभासद अब्दुल मन्नान पूर्व सभासद वाहिद अली अंसारी सभासद सदरूद्दीन मोहम्मद अली अफरोज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।