निर्माण कार्य रोक कर ड्रेनेज खंड के जिम्मेदारों से जताई नाराजगी
संतकबीरनगर
मेहदावल। विकासखंड क्षेत्र में स्थित राप्ती नदी के छोर पर बना तटबंध करमैनी बेलौली के डुमरिया बाबू से थरौली मोड़ तक बन रहे पिच मार्ग में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। गिट्टी डालने के बाद ऊपर से मिट्टी डाल रहे ठेकेदार के लोगों को ग्रामीणों ने रोककर कड़ी आपत्ति जताई है। वही ड्रेनेज खंड द्वितीय के जिम्मेदारों से शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों की नाराजगी देख मौके से मजदूर व मेंट फरार हो गए।
मेहदावल विकासखंड क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र में स्थित तटबंध के डुमरिया बाबू से थरौली मोड़ तक ड्रेनेज खंड द्वितीय के ठेकेदार द्वारा पिच मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। गिट्टी डालने के बाद कई माह तक कार्य बंद था। 2 दिन पूर्व कार्य शुरू हुआ तो वही मंगलवार को ट्राली से गिट्टी के ऊपर मिट्टी गिरा कर मजदूर फैलाने लगे। वही रोलर मशीन चला कर मिट्टी और गिट्टी दबाया जा रहा था। जिसे ग्रामीण देख भड़क उठे। हियूवा नेता मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य रोक दिया। ग्रामीणों का विरोध देख मौके से मेट व मजदूर फरार हो गए। हियूवा नेता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पिच मार्ग के निर्माण में बड़े पैमाने पर मानक की अवहेलना की जा रही है। बांध पर तैनात अवर अभियंताओं से कई बार शिकायत के बाद भी मानक के अनुसार सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा। ऊपर से गिट्टी के ऊपर मिट्टी डालकर गिट्टी दबाया जा रहा है इस तरह का पीछे मार्ग निर्माण कार्य कहीं नहीं देखा गया लेकिन ड्रेनेज खंड के जिम्मेदार अधिकारियों की शह पर ठेकेदार मानक की अवहेलना कर डस्त की जगह मिट्टी डाला जा रहा है। मामले की शिकायत ड्रेनेज खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता से की गई है। अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण में गिट्टी के ऊपर स्टोन डस्ट डालने की जगह मिट्टी डालने की शिकायत मिली है। जिस पर कार्य को रोकते हुए डस्ट डालने का निर्देश दिया गया है।