फाइनल में सफियाबाद की टीम ने शालीमार को दी पटखनी
खिलाड़ियों को ट्राफी चांदी का सिक्का देकर किया सम्मानित
सेमरियावां-विगत दस दिनों से क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेहुंडा में रात्रि कालीन किवी मिनरल वाटर कबड्डी मैच के फाइनल मैच में सफियाबाद की टीम शालीमार क्लब की टीम को हराकर विजेता बनी।इस दौरान हुए 30 मिनट के खेल में सफियाबाद की टीम ने शालीमार क्लब को 15 अंकों भारी अंतर से मात दी। सफियाबाद की टीम ने 40 अंक तथा शालीमार क्लब की टीम 25 अंकों तक ही पहुंच पाई।भीषण एवं प्रचंड गर्मी के बाद भी सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता/ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन खलीलाबाद के अध्यक्ष मो.अदनान एवं किवी मिनरल वाटर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मो.शमीम द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया तथा शील्ड, मोमेंटो समेत चांदी का सिक्का देकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।बेस्ट रीडर एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार सफियाबाद टीम के मो.साकिब को मिला तथा बेस्ट कैचर का पुरस्कार शालीमार क्लब की टीम के तनवीर अहमद को मिला।मैच के रेफरी ओबैदुल्लाह उर्फ लड्डू तथा महताब आलम सड्डू एवं अकरम मिन्हाज रहे।
इस दौरान मुख्यरूप से प्यंबर अली,मसरूर अहमद,मो.मोहसिन,फखरूलहसन,अखलाक अहमद,मो.हलीम,अबूजर,माशूक अहमद,अब्दुल अहद,तबरेज अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।