संतकबीरनगर-दो बाइकों की टक्कर में दो की मृत्यु,एक गंभीर
बखिरा,संतकबीरनगर-जिले के बखिरा मेंहदावल सड़क पर ढोढ़या के निकट बाइक की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में एक युवक गणेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि घायल दूसरे युवक मानदेव की मेडिकल कालेज गोरखपुर जाते समय मृत्यु हो गई । सूचना पर घटना स्थल पर पंहुची बखिरा पुलिस ने घायलों को मेंहदावल अस्पताल पर पंहुचाया । घायलों की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । घायल मानदेव की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया । मेडिकल कालेज जाते समय रास्ते में मानदेव ने भी दम तोड़ दिया । जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था ।
थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि पल्सर मोटरसाइकिल से मेंहदावल थानाक्षेत्र के ग्राम बरईपुर निवासी मानदेव पुत्र संतराज अपने रिश्तेदार धीरज पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम गगनई बाबू मेंहदावल से बखिरा की तरफ जा रहे थे । यह दोनों आपस में साले बहनोई हैं । जबकि गणेश पुत्र राम भजन निवासी झुंगिया थाना बखिरा अपनी बाइक से मेंहदावल की तरफ जा रहा था । ढोढ़या गांव के सामने दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि गणेश निवासी झुंगिया की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मृतक गणेश के पांच भाई एवं एक बहन है । मृतक चौथे नम्बर का था और बंगलौर में पेंटिंग का काम करता था । जबकि दूसरे बाइक पर सवार साले बहनोई गम्भीर रुप से घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए मेंहदावल अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में घायल मानदेव की स्थिति गम्भीर देख करके चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया । गोरखपुर ले जाते समय घायल मानदेव ने रास्ते में दम तोड़ दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक गणेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
हेलमेट लगाए होते तो बच सकती थी बाइक सवारों की जान
बखिरा । दो बाइकों की आपसी भिडंत में दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ गई । दोनों बाइक पर सवार कोई भी चालक हेलमेट नहीं लगाया था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि बाइक चालक युवक हेलमेट लगाए होते तो उनकी जान बच सकती थी । घटना स्थल पर जुटी भीड़ में अनेक लोग यह चर्चा करते दिखे कि यदि हेलमेट होता तो जान बच सकती थी । हेलमेट लगाने के लिए यातायात पुलिस और थाने की पुलिस प्रायः जागरुकता अभियान चलाती रहती है । साथ ही इसके लाभ से बाइक चालकों को अवगत कराती रहती है । इसके बावजूद हेलमेट न लगाना समझ से परे है ।