स्वतंत्रता दिवस और टैब वितरण समारोह की तैयारियां जोरों पर
संतकबीरनगर – पिछले एक दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने वाले सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में 16 अगस्त को निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन होना तय है। दसवीं पास छात्र छात्राओं में हर साल निशुल्क टैबलेट वितरण का सिलसिला लगातार चलता चला आ रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में एकेडमी प्रबंध तंत्र कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। सीबीएसई बोर्ड से संचालित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में दसवीं पास छात्र छात्राओं में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दसवीं पास छात्र छात्राओं ने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ तकनीकि से जोड़ने की कड़ी में एकेडमी प्रबंध तंत्र का यह प्रयास आने वाले दिनों में हम सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आपको बता दें कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के बाद सूर्या परिवार 11वीं में पहुंचे विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट वितरण करता चला आ रहा है। स्वतंत्रता दिवस और टैब वितरण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रबंध तंत्र आज ही से अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है, स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के लिए और निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम के लिए बड़ा स्टेज बड़ा मंच एकेडमी परिसर में बनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस और टैब वितरण समारोह को लेकर जानकारी देते हुए एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल आजादी का जश्न कुछ अलग तरह से ही मनाया जाएगा, देश के वीर सपूतों को नमन करने वाले इस ऐतिहासिक महत्व वाले तिथि को विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति इस बार अलग अलग विषयों पर प्रतिभागी छात्र छात्राएं प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लेंगे। वहीं प्रिंसिपल ने टैब वितरण को लेकर जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन बाद आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की रूप रेखा 02 महीने पहले ही बन चुकी थी, कुछ शेष जो कमी रह गई है उसे दो दिनों के भीतर खत्म कर दी जाएगी।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और टैब वितरण कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही शानदार ढंग से सम्पन्न होगा।