Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर -किसान की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा किए जाने और फसल नुकसान को लेकर महुली पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित किसान सुरेन्द्र कुमार पुत्र जयप्रकाश ग्राम नीवा होरिल थाना महुली की शिकायत पर  संतोष चतुर्वेदी पुत्र रणजीत, शुसील उर्फ शिवाय पुत्र रणजीत, रणजीत पुत्र कमला प्रसाद, संध्या पत्नी रणजीत ग्राम भिटहा व प्रभुनाथ पुत्र तेरसू व उसकी पत्नी व लड़कियों तथा सिद्धनाथ चौरसिया, रविन्द्रनाथ पुत्र साधूशरण व सुनील ग्राम लहरी सुअरहा के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है। पीड़ित के मुताबिक विपक्षी एक साथ मिलकर एक राय होकर षणयन्त्र रच कर उसकी बोई हुई धान की फसल को नुकसान करते हुए और उसे ललकारते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुऐ हमलावर हो गए थे। पीड़ित के मुताबिक उक्त सभी गोलबंद होकर उसे जान से मारने के लिये दौड़ा लिए और धमकी दिए कि गर पुनः खेत मे आओगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। विपक्षियों की इस दबंगई और धमकी की पीड़ित ने जब महुली पुलिस को सूचना दी तब फसल नष्ट देख और पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा देख पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

फसल बर्बाद कर किसान को मारने की धमकी देने वाले 10 के खिलाफ केस दर्ज

संतकबीरनगर -किसान की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा किए जाने और फसल नुकसान को लेकर महुली पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित किसान सुरेन्द्र कुमार पुत्र जयप्रकाश ग्राम नीवा होरिल थाना महुली की शिकायत पर  संतोष चतुर्वेदी पुत्र रणजीत, शुसील उर्फ शिवाय पुत्र रणजीत, रणजीत पुत्र कमला प्रसाद, संध्या पत्नी रणजीत ग्राम भिटहा व प्रभुनाथ पुत्र तेरसू व उसकी पत्नी व लड़कियों तथा सिद्धनाथ चौरसिया, रविन्द्रनाथ पुत्र साधूशरण व सुनील ग्राम लहरी सुअरहा के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है। पीड़ित के मुताबिक विपक्षी एक साथ मिलकर एक राय होकर षणयन्त्र रच कर उसकी बोई हुई धान की फसल को नुकसान करते हुए और उसे ललकारते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुऐ हमलावर हो गए थे। पीड़ित के मुताबिक उक्त सभी गोलबंद होकर उसे जान से मारने के लिये दौड़ा लिए और धमकी दिए कि गर पुनः खेत मे आओगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। विपक्षियों की इस दबंगई और धमकी की पीड़ित ने जब महुली पुलिस को सूचना दी तब फसल नष्ट देख और पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा देख पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!