संतकबीरनगर – विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस के बाद बीजेपी कार्यालय पर एक विशेष वार्ता के दौरान सत्यमेव टाइम्स से बातचीत करते हुए स्थानीय सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता । नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। मणिपुर हिंसा को सांसद प्रवीण निषाद ने मामूली घटना बताते हुए कहा कि वहां केवल बात विवाद हुआ है ना कि कोई दंगा, राज्य सरकार अपने स्तर पूरे मामले को देख रही है और स्थिति कंट्रोल में की हुई है। इस घटना को लेकर हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर आरोप लगाने वाले विपक्षी आज एक गठबंधन बना लिए है जिसका नाम उन लोगो ने इंडिया रखा है, ये गठबंधन नहीं घमंडिया बंधन है। मनिपुर की घटना को लेकर विपक्ष का आरोप निराधार है, सदन में मेरी मौजूदगी में गृह मंत्री अमित शाह लगभग पौन घंटे तक चर्चा करते रहें लेकिन विपक्ष वाक आउट करके चला गया उसी के एक दिन बाद देश के PM मोदी जी भी ढाई घंटा विस्तार से चर्चा किया जिसमें उन्होंने मणिपुर के बारे में चर्चा किया। विपक्ष कभी नहीं चाहता है कि सदन चले। सांसद प्रवीण निषाद ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष जो नया गठबंधन बना रहा है उसमें भी डाट लग गया है। ये इंडिया गठबंधन नहीं है बल्कि घमंडीया गठबंधन है l विपक्ष के यह सभी लोग अपने स्वार्थ के लिए एकजुट हो रहे हैं।
सांसद प्रवीण निषाद ने विपक्षियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी पर मणिपुर में अभी तक न जाने के सवाल पर कहा कि मोदी जी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, वो किसी एक प्रदेश के नहीं है वो देश के प्रधानमंत्री है। मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, मणिपुर में राज्य सरकार पूरी तरह से सफलता से काम कर रही है, दोनों समुदाय को वीडियो कांफ्रेंसिंग करके समझा-बुझाकर शांति कायम करने में सरकार सफल हुई है।