संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल राम निवास पी जी कालेज में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं को समर्थन देने पहुंचे लड़ाकू समाजवादी पार्टी नेता तथा पूर्व विधायक जय चौबे ने प्रशासन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही छात्र संघ के चुनाव नही कराए जाते तो छात्रों के इस अनिश्चित कालीन हड़ताल में समाजवादी पार्टी के लोग शामिल होकर इसे वृहद रूप देंगे। पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे ने छात्र नेताओं को अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय हमारे जनपद का सबसे पुराना और सर्वाधिक छात्र संख्या वाला महाविद्यालय है, जहां पूरे जनपद के छात्र अध्यन करते है। बीते कई वर्षों से यहां पर छात्र संघ चुनाव होते चले आ रहे है फिर इस साल ये चुनाव क्यों नही हो रहे है? छात्र संघ का चुनाव आवश्यक है, क्योंकि जहां संगठन होता है वही शक्ति होती है। हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति छात्र शक्ति ही है। अगर आईएएस, पीसीएस, आईपीएस आदि के संगठन बन सकते है, उनके चुनाव हो सकते है, लोग पदाधिकारी बन सकते है तो फिर छात्र छात्राओं की समस्याओं पर लड़ाई लड़ने के लिए छात्र संघ चुनाव क्यों नही कराए जा रहें है। अगर प्रशासन को ये लगता है कि यंग छात्र लीडरों की वजह से अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती है तो प्रशासन पिछले कई वर्षो का रिकार्ड उठा के देख ले, सभी छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए, कहीं से कोई भी अप्रिय घटना सामने नही आई। प्रशासन अपनी इस अवधारणा को बदल जल्द से जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान करे ताकि छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो सके। पूर्व विधायक ने सत्यमेव टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया कि इस संबंध में प्राचार्य की भी सहमति है कि छात्र संघ चुनाव हो, हमने डीएम से वार्ता कर ये जानकारी भी ली क्या चुनाव न कराने का कोई आदेश शासन स्तर से आया है? तो डीएम ने यही कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। पूर्व विधायक जय चौबे ने डीएम से जल्द चुनाव की अपील करने के साथ प्रशासन को ये अल्टीमेटम भी दिया कि व्यक्तिगत रूप से जिस कार्य में आगे बढ़कर मैं हिस्सा लेता हूं उसे करने के बाद ही दम लेता हूं। अगर छात्र संघ चुनाव जल्द नही हुए तो हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग छात्र नेताओं के इस अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होकर इसे बृहद रूप देने पर बाध्य होंगे।