संतकबीरनगर – बीते एक पखवाड़े से जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल राम निवास पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। छात्र नेता जहां चुनाव की मांग कर रहें हैं वहीं अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए कॉलेज प्रशासन चुनाव की तारीखों का ऐलान नही कर रहा है। ऐसे समय में छात्र नेताओं ने जब सत्तारूढ़ दल के विधायक से मदद मांगी तब उन्होंने चुनावी लॉलीपॉप देकर छात्र नेताओं को एक दो दिन नही बल्कि 04 दिनों तक गुमराह कर रखा। सत्तारूढ़ दल के विधायक से निराश छात्र नेताओं ने अन्य दलों बीएसपी, कांग्रेस, आरएलडी, अपना दल एस समेत अन्य दलों से भी मदद मांगने के साथ उनसे ये अपील की कि छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द संपन्न कराने में सभी योगदान दें। छात्र नेताओं की अपील पर सत्तारूढ़ दल समेत जब किसी दल ने कोई सहयोग नहीं किया तब छात्र नेताओं ने समाजवादी पार्टी के लड़ाकू नेता तथा पूर्व विधायक जय चौबे से इस दिशा में मदद मांगी। मुख्य विपक्षी दल होने के बारे पूर्व विधायक जय और पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी जयराम पांडेय समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने छात्र छात्राओं के समर्थन में पहुंच उनके अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होकर प्रशासन से जल्द चुनाव कराने की मांग किया। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे बहुत ही अक्रामक अंदाज में नजर आए, पूर्व विधायक ने साफ लफ्जों में प्रशासन को इस बात के लिए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही छात्र संघ चुनाव नही कराए जाते तब पूरी समाजवादी इकाई छात्रों के साथ बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। पूर्व विधायक ने ये भी कहा कि राजनीति की नर्सरी छात्र संघ चुनाव से ही शुरू होती है इसलिए इस चुनाव को रोक कर रखना अनुचित और अन्याय पूर्ण होगा। उन्होंने छात्र संघ राजनीति का हवाला देते हुए कहा कि आज केंद्र और प्रदेश की सरकार में विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री आदि बनने वाले नेता इसी छात्र संघ के सहारे ही बने हैं, ऐसे में यदि छात्र संघ के चुनाव नही होंगे तो ये नर्सरी टूट जाएगी और सियासत अनपढ़ों के हाथों में चली जाएगी। पूर्व विधायक जय चौबे ने जिला व कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए जल्द चुनाव कराए जाने की मांग की है।