संतकबीरनगर – मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण कानपुर के जिला जज राकेश कुमार शुक्ल के पिता तथा मेंहदावल इलाके में गर्ग जी के नाम से प्रसिद्ध सेवानिवृति शिक्षक स्वर्गीय माता प्रसाद शुक्ल की तेरहवीं में पहुंचे स्थानीय बीजेपी सांसद प्रवीण निषाद ने अपना श्रद्धा सुमन दिवंगत आत्मा के चित्र के आगे प्रस्तुत किया। दिवंगत शुक्ल जी को अध्यात्मिक चेतना का केंद्र बिंदु बताते हुए सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि अति पिछड़े मेंहदावल क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जगाने वाले स्वर्गीय श्री शुक्ल युगो युगानतर तक लोगों के जेहन में रहेंगे। सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि स्वर्गीय शुक्ल जी के बारे में जब मेंहदावल क्षेत्र की जनता ने विस्तार से बताया तब मुझे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी मिली, ऐसी विभूतियां कभी कभी ही धरती पर अवतरित होते है। सांसद प्रवीण ने कहा कि मैं क्या पूरा जिला स्वर्गीय शुक्ल जी के आगे हमेशा नतमस्तक रहेगा क्योंकि उन्होंने सेवाकाल में जहां विद्यार्थियों को ज्ञान देने के साथ उन्हे सरकारी सेवा योग्य बनाया वहीं रिटायरमेंट के बाद भी वो इलाके के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते रहे। धर्म कर्म के कार्यों में हिस्सा लेने वाले आदरणीय स्वर्गीय शुक्ल जी से कभी मिलने का अवसर तो नही मिला पर उनके द्वारा किए गए धार्मिक और सामाजिक कार्यों को जानकार उनका मुरीद हो गया हूं। सांसद प्रवीण ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ ईश्वर से ये कामना की “कि परम पिता परमेश्वर ऐसी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
बताते चले कि बीते 27 अगस्त 2023 को श्री शुक्ल जी ने अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना पर पूरा इलाका रो पड़ा था। स्वर्गीय शुक्ल जी के अच्छे परवरिश और शिक्षा की बदौलत उनका पूरा परिवार सरकारी सेवा में है, उनके बड़े बेटे राकेश कुमार शुक्ल मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण कानपुर के जिला जज है वहीं छोटे बेटे दिनेश कुमार शुक्ल बिहार में वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें है जबकि उनकी दोनो बहुएं सरकारी शिक्षिका है।