(रिपोर्ट_कुलदीप मिश्र)
संतकबीरनगर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक ग्रुप प्रभा देवी ग्रुप के सभी शिक्षण संस्थानों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाई गई। प्रभा देवी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित ब्लूमिंग बड्स मेन ब्रांच ,इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच एवं गीडा सहजनवा ब्रांच में श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। धूमधाम से मनाये गए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन संस्थान के बच्चों ने श्री कृष्ण एवम राधा के पोशाक पहन सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। बच्चों ने तरह-तरह के कार्ड बनाए ,बांसुरिया बनाई, मटकिया सजाई तथा श्रीकृष्ण एवम राधा से जुड़ी अनेक झलकियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लियाl
आपको बता दें कि ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा सहजनवा गोरखपुर में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह एवं संस्थान के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे। अतिथिद्धय ने जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक वार्षिक हिंदू त्यौहार है जो भगवान विष्णु जी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से 22 अवतार श्री कृष्णा के आनंद उत्सव के लिए माना जाता हैl कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों ,अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया है जिसकी अतिथियो नेउसकी भूरी भूरी प्रशंसा कीl इसी क्रम में ब्लूमिंग बड्स मैन ब्रांच खलीलाबाद मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने जन्मोत्सव पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच, कंगारू किड्स कोऑर्डिनेटर रिया मेहता एवम उनकी टीम द्वारा प्री प्राइमरी बच्चों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों को श्री कृष्ण एवं राधा के गणवेश में सजाया गया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां की गई।









उक्त अवसर पर विजय कुमार राय कोऑर्डिनेटर ,श्री गिरीश चंद्र मिश्रा एग्जीक्यूटिव हेड, पूर्णिमा राय प्रधानाचार्य गीडा ब्रांच, शैलेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य मेन ब्रांच, दिनेश चंद पांडे प्रधानाचार्य इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद , अनूप विश्वकर्मा, राजू सिंह, संजय राय,सीमा सिंह ,राजेश पांडे के साथ-साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे