संतकबीरनगर-शिक्षक पुत्र खालिद जफीर को मिला पीएस एल.यूनिवर्सिटी(पेरिस) फ्रांस में मास्टर कोर्स के लिए प्रवेश
संतकबीरनगर-
क्षेत्र के सेमरियावां गांव निवासी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं शिक्षक जफीर अली के पुत्र खालिद जफीर का चयन पीएसएल रिसर्च युनिवर्सिटी पेरिस फ्रांस में मास्टर कोर्स में हुआ है जहां वह उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे।पीएसएल यूनिवर्सिटी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर 24वीं रैंक प्राप्त है।वह उच्च हेतु अब पेरिस रवाना होंगे।खालिद जफीर की सफलता पर परिजनों समेत स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।खालिद जफीर फिलहाल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के छात्र के रहे हैं तथा वहां से उन्होंने केमिस्ट्री में बी.एस.सी.तथा एम.एस.सी.की डिग्री प्राप्त की है।खालिद जफीर के विभिन्न विषयों पर अभीतक चार शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।उनका आगे पीएचडी करने का इरादा है।
बचपन से मेधावी रहे खालिद जफीर की इस सफलता पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मशहूर आलम चौधरी,सपा जिला ऊपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, पूर्व प्रमुख महमूद आलम चौधरी,प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव,सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सैयद फिरोज अशरफ, नेशनल इंटर कालेज मूडाडीहा बेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह कलीम,जूनियर शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अब्दुर्रहीम, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन खलीलाबाद अध्यक्ष मो.अदनान,प्रा.शि.संघ के ब्लाक अध्यक्ष मो.आजम,महामंत्री शोएब अख्तर,शमशेर अहमद,फैजान अहमद,बदरे आलम, मुनव्वर खान,मसरूर खान,महेन्द्र श्रीवास्तव,फुजैल नदवी,अबरार प्रधान,दानिश रहमान, शैलेन्द्र वरूण,मनोज कुमार अनिल,मो.परवेज अख्तर,ओ.पी.यादव,के.सी.सिंह आदि ने मुबारकबाद दी है।