संतकबीरनगर जिले के ऐतिहासिक महत्व वाले स्थल बाबा तामेश्वर नाथ धाम मंदिर परिसर में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीजेपी सांसद प्रवीण निषाद ने पहलवानों के बीच हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इसके बाद चार दर्जन से अधिक पहलवानों ने अखाड़े में अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। पहलवानों की कुश्ती देख ग्रामीणों ने ताली बजाकर खूब उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर बीजेपी सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। कुश्ती की प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीणांचलों में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का होना अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि कुश्ती देश की प्राचीन कला है जिसको बढ़ावा देने के लिए बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार इस खेल के पहलवानों को सम्मानित भी कर रही है। साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने का भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पारंपरिक खेल को आगे बढ़ाने के लिए उनसे जो भी कुछ हो पाएगा वो करेंगे, पहलवानों को आधुनिक संसाधन मुहैया कराने के लिए वो प्रयास करेंगे जिससे हमारे पहलवान ओलम्पिक सहित अन्य प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा सकेंगे।