चापलूस किस्म के घटक दलों को मिला करारा जबाव, ओपी राजभर और संजय निषाद के अज्ञातवास की हो चुकी है शुरुवात -सनी
लखनऊ – घोसी उपचुनाव परिणाम आने के बाद बस्ती परिक्षेत्र के पूर्व एमएलसी तथा लोकसभा सीट संतकबीरनगर के प्रबल दावेदारों में से एक संतोष यादव सनी ने बड़ा बयान जारी किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सत्तारूढ़ दल बीजेपी समेत एनडीए गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी की चूल्हे को जनता ने हिला दिया है। महंगाई, भ्रष्टाचार को खत्म कर काले धन को लाने का झूठा दावा करने वाले लोगों को जनता ने यहां जबाव दिया है। बेरोजगारों को रोजगार और किसानों की आय दोगुनी करने वाले अगर घोसी में परास्त हुए है तो इसके पीछे जनता की नाराजगी ही है। मीडिया के साथ अपनी बात साझा करते हुए पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी ने कहा कि घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जो बड़ी जीत हासिल की है वो बीजेपी के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है।। पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जिस तरह जनता के आशीर्वाद के बलबूते बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है वो बेमिसाल है। पूर्व एमएलसी ने ओपी राजभर और निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता के लोभी ऐसे चापुलुसो के दिन अब लद गए हैं। ओपी राजभर को सत्ता का लोभी बताते हुए उन्होंने कहा कि इनका कोई ईमान धर्म नही, ये बिन पेंदा के लोटी है जबकि निषाद पार्टी अध्यक्ष का भी कमोवेश वही हाल है। सपा के बलबूते कभी राजनीति में स्थान पाने वाले डॉक्टर संजय निषाद को भी जनता और उनके समाज के लोग पूरी तरह से खारिज कर देंगे। उदाहरण के तौर पर बीते नगर पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए पूर्व एमएलसी ने कहा कि निषाद बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्र मेंहदावल की जनता ने डॉक्टर संजय निषाद को नकारते हुए सपा के कर्मठी कार्यकर्ता जो कि उन्ही की बिरादरी का है उसे बड़ी जीत दिलाई थी।यहां डॉक्टर संजय निषाद बुरी तरह मुंह छिपाकर भागे थे।