संतकबीरनगर जिले के पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा को मिली जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्वांचल के ब्राह्मण नेताओं में सर्वाधिक लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता माने जाने वाले पूर्व विधायक जय चौबे ने पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत के बाद जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता के हितों से कोई सरोकार न रखने वालों की ये हार हुई है। बीजेपी को अवसरवादी पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि घोसी की जनता ने अवसरवाद को करारा जबाव देते हुए सुधाकर सिंह को विजई बनाया।घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह की जीत को बुराई पर अच्छाई की जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश की जनता जिस तरह महंगाई से त्रस्त है उसे देखकर जनता ने जो जनादेश दिया वो इस तरफ इशारा करता है कि 2024 ने इंडिया की बड़ी जीत होगी और केंद्र की सत्ता में परिवर्तन होगा। पूर्व विधायक जय ने कहा कि ये बुलडोजर की हार है। गिरगिटी प्रत्याशियों को भी संदेश है कि जनता उनके असली रंग अब पहचान गई है। ये दल-बदल, घर-बदल की सियासत करने वालों की हार है। ये भाजपा के घमंड और अहंकार को चकनाचूर करने वाला नतीजा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक बार फिर से देश में सत्ता के परिवर्तन का अगुवा बनेगा।