Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है  
यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है। उसके उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। पार्टी प्रत्याशी की इस बड़ी जीत पर यूपी के संतकबीरनगर जिले के बड़े नेता केडी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि घोसी की जनता ने दल बदलू दारा सिंह के साथ पूरी एनडीए को ये संदेश दिया कि अब जुमलेबाजी नही चलेगी। उन्होंने कहा कि 2022 में भी सपा ने यहां से जीत हासिल की थी, दारा सिंह पार्टी से चुनाव जीते थे लेकिन डेढ़ साल में उन्होंने जो रंग दिखाया और दल बदल कर जनता पर चुनाव का बोझ डाला उसे जनता ने ईमानदारी से उतार सुधाकर सिंह को जिता दिया। सपा नेता केडी यादव ने कहा कि इस सीट के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था, मंत्रियों की फौज खड़ा कर दी थी,  एनडीए के सहयोगी ओपी राजभर और संजय निषाद ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की लेकिन अखिलेश जी और चाचा शिवपाल के आगे लोगों की एक चाल नही चली। घोसी उपचुनाव के नतीजे 2024 में मोदी_योगी-बीजेपी के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं हैं।

घोसी उपचुनाव: दलबदलू को जनता ने सिखाया सबक – KD यादव

 

यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है। उसके उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। पार्टी प्रत्याशी की इस बड़ी जीत पर यूपी के संतकबीरनगर जिले के बड़े नेता केडी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि घोसी की जनता ने दल बदलू दारा सिंह के साथ पूरी एनडीए को ये संदेश दिया कि अब जुमलेबाजी नही चलेगी। उन्होंने कहा कि 2022 में भी सपा ने यहां से जीत हासिल की थी, दारा सिंह पार्टी से चुनाव जीते थे लेकिन डेढ़ साल में उन्होंने जो रंग दिखाया और दल बदल कर जनता पर चुनाव का बोझ डाला उसे जनता ने ईमानदारी से उतार सुधाकर सिंह को जिता दिया। सपा नेता केडी यादव ने कहा कि इस सीट के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था, मंत्रियों की फौज खड़ा कर दी थी,  एनडीए के सहयोगी ओपी राजभर और संजय निषाद ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की लेकिन अखिलेश जी और चाचा शिवपाल के आगे लोगों की एक चाल नही चली। घोसी उपचुनाव के नतीजे 2024 में मोदी_योगी-बीजेपी के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं हैं।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!