यूपी के घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी सुधाकर सिंह की बड़ी जीत हुई है। सपा कैंडिडेट सुधाकर की जीत होते ही बलिया में इंडिया अलायन्स के जेडीयू ने जश्न मनाया, जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और ढोल नगाड़े बजाकर लोगों में मिठाइयां बांटी। सपा कैंडिडेट की जीत को बड़ा जीत बताते हुए जेडीयू नेता अवलेश सिंह ने कहा यह इंडिया की जीत है ।ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान ने बीजेपी का जनता ने बीजेपी की बैंड बजा दिया । उन्होंने कहा कि ऐसा ही परिणाम 2024 में भी दिखेगा और देश की सत्ता में परिवर्तन होगा।
आपको बता दें कि घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिये 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी। यहां लगभग 4.5 लाख वोटर हैं लेकिन मतदान 52 प्रतिशत के आस-पास हुआ था. INDIA बनाम NDA की इस लड़ाई में जीत इंडिया की हुई और सुधाकर सिंह बीजेपी यानी एनडीए उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 63 हजार वोटों से हराते हुए जीत का सेहरा अपने सिर बांधा।