संतकबीरनगर जिले की सुकरौली गांव की रहने वाली तथा जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावाँ की प्रतिनिधित्व करने वाली इलाके की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मजहरुन निशाँ ने तप्पा उजियार की सबसे जर्जर सड़क बिगरा तिलजा से अगया मार्ग निर्माण के लिए लोकनिर्माण विभाग लखनऊ को पत्र लिखकर इसके जल्द निर्माण की मांग की है। विभाग को लिखी चिट्ठी में उन्होंने संबंधित अधिकारी को ये अवगत कराया है कि विकास खण्ड सेमरियावां के अन्तर्गत ग्राम-बिगरा-तिलजा से अगया मार्ग की दूरी लगभग 05 किमी० है जो काफी जर्जर एवं गड्डायुक्त हो चुका है, जिस कारण आये दिन राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और भारी संख्या में राहगीर गिर कर घायल हो चुके हैं। अपने पत्र में उन्होंने विभाग को ये अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत-तिलजा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गाँव है तथा अगया मे सूफी निजामुद्दीन की दरगाह है जिसकी जियारत करने प्रदेश, देश एवं विदेश से भारी संख्या में लोग बराबर आते रहते हैं, यह मार्ग जिला मुख्यालय को जोड़ती है, तथा ग्राम-पैंडी से दानोकुईयाँ मार्ग की दूरी लगभग 07 किमी0 जो कि काफी जर्जर एवं जीर्णशीर्ण हाल में है और काफी पतली सड़क है जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं, इस सड़क का चौडीकरण भी अत्यन्त आवश्यक है, उन्होने भरवलिया-जाटेडीहा से दुधारा मार्ग दूरी लगभग 05 किमी० के निर्माण की भी मांग की है। ब्लॉक प्रमुख ने जनहित में चारो सड़को के अतिशीघ्र निर्माण के साथ-साथ चौड़ीकरण करने के सम्बन्ध में विभागीय मंत्री और अधिकारियों से मांग की है कि आम जनमानस की सुविधा हेतु इन सड़को का जल्द निर्माण कराया जाय।