संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में गायन प्रतियोगिता के साथ हेड बॉय & हेड गर्ल का चुनाव संवैधानिक रूप से सम्पन्न हुआ। हेड बॉय और हेड गर्ल के साथ क्लास मॉनिटर को बैच लगाकर एकेडमी के जिम्मेदारों ने उन्हे सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्ट_पंकज गुप्ता(वरिष्ठ संवाददाता-सत्यमेव टाइम्स)
उक्त अवसर शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पर्जन करते हुए एकेडमी की एमडी श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने सभी को अपना आशीष प्रदान किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के सांस्कृतिक गीतों को पेश कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सात सदस्यीय निर्णायक टीम पुरस्कृत किया गया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन के अनुसार आकृति गौंड को प्रथम स्थान, खान द्वितीय स्थान, एवं देवांश त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात हेड बॉय एवं हेड गर्ल्स के चयनित छात्र-छात्राएं को मॉनिटर बैच पहना कर एकेडमी की एमडी श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी , विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी एवं उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर एकेडमी की एमडी श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी संस्था समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास एवं उत्तरोत्तर प्रगति के लिए दृढ़ संकल्पित है, आने वाले दिनों में इसमें जो भी सुधार की जरूरत होगी उसके लिए नित नए संसाधनों के साथ उपलब्धता कराती रहूंगी l प्रधानाचार्य श्री शैलेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा मानव जीवन के उत्तरोत्तर विकास की कड़ी है, पूर्ण मनोयोग के साथ पूर्ण ऊर्जा तथा पूर्ण समर्पण के साथ किसी भी चुनौती को स्वीकार करते हुए लक्ष्य को पूरा किया जा सकता हैl कार्यक्रम का सफल संचालन अमरीश राय ओम प्रकाश मिश्रा, तान्या धवन एवं आस्था जायसवाल ने किया l
उक्त अवसर पर श्री गिरीश चंद्र मिश्रा एग्जीक्यूटिव हेड, राजेश कुमार पांडे, डॉ मीना सिंह ,डॉ प्रमोद त्रिपाठी कौशलेंद्र मणि,नेहा राय प्रयाग नारायण शुक्ला विवेकानंद शुक्ला बाल गोविंद राय ,राजकुमार, वैभव राय, दिलीप चौरसिया डॉक्टर आदित्य चतुर्वेदी पारुल गुप्ता, आदि उपस्थित रहे l