बच्चों को सही रास्ता दिखाने में सिर्फ अध्यापक नहीं पेरेंट्स भी दें ध्यान- प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य_रिपोर्ट -प्रदीप अग्रहरी
कांटे /संत कबीर नगर-हर माता पिता अपने बच्चों को स्कुल कालेज मे भेजते है शिक्षा के लिए बच्चे स्कूल से शिक्षा के साथ अपने से बड़ों का आदेश, लोगों से बात करने का तरीका सब स्कुल कालेज से सीखते हैं इसी क्रम में विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के चुरेब कस्बे में आर एस एकेडमी नामक विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा है की हम और हमारे प्रधानाचार्य, अध्यापक बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं। समाज के प्रति बच्चों जागरूक करते हैं। शिक्षक दिवस के दिन हमारे विद्यालय में पी सी एस जे में चयनित सिविल जज अविनाश मौर्य का आगमन हुआ था उन्होंने बताया की आज मैं जिस मुकाम पर हूं इसके लिए मेरे गुरु जी की शिक्षा और मेरे माता -पिता के जागरूकता का अहम रोल है। किसी भी बच्चे को अध्यापक व पैरेंट्स के आपसी समन्वय से सफलता की चरम ऊंचाई पर पहुंचाया जा सकता है। बच्चों ने सवाल किए तो उन्होंने कहा कि अपने अध्यापक और माता-पिता का सम्मान करें और मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे आगे चलकर मुझसे भी आगे सफलता का झंडा आप लोग गाड़ सकते हैं। इस मौके पर प्रबंधक श्री मौर्य ने मिडिया के माध्यम से हर माता पिता व गार्जियन से अपील की। आर एस एकेडमी में अध्यापक पूरी तरह से शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयास करते हैं । लेकिन बच्चों को घर पर यदि थोड़ा सा ध्यान दिया जाय,और पैरेंट्स -टीचर्स मीटिंग के द्वारा स्कूल से समन्वय स्थापित किया जाये तो बच्चे सफल होंगे और भारत का एक मजबूत नागरिक बनेंगे।