Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर जिले में आज पहुंच रही है सपा की साइकिल यात्रा.....
देश बचाओ देश बनाओ अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष  अभिषेक यादव के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा आज यूपी के संतकबीरनगर जिले में पहुंचेगी। जिले के सीमा टेमा रहमत में जिलाध्यक्ष की अगुआई में जहां इस यात्रा का जोरदार स्वागत होगा वहीं 20 को जब यह यात्रा धनघटा पहुंचेगी तब उसका वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केडी यादव की अगुआई में जोरदार स्वागत होगा। जिसकी तैयारियां करने में सपाई जुटे हुए है। जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के द्वारा जारी चिट्ठी के मुताबिक यदि सपा की इस साइकिल यात्रा के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा पर नजर डाले तो आज यानी 17 सितम्बर को टेमा चौराहे पर जिले के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता दोपहर बाद 3 बजे इस यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद यह साइकिल यात्रा टेमा, काँटे, सरैया बाईपास, बैंक चौराहा, गोलाबाजार, बाईपास चैराहा होते हुए खलीलाबाद बड़गो शेखर मैरेज हाल में पहुंचेगा। इस यात्रा में शामिल लोग यहीं पर रात्रि विश्राम भी करेंगे। 18 की सुबह 10 बजे से यह यात्रा करैली, भवानीपुर, सिवापार समय माता मन्दिर, बढ़या सिटकर होते हुए खलीलाबाद बड़गो शेखर मैरेज हाल में पहुंच फिर रात्रि विश्राम करेगी। 19 सितम्बर 2023 को इस यात्रा की फिर शुरुवात सुबह 10 से शुरू होगा। यह यात्रा सुबह 10 बजे खलीलाबाद बड़गो शेखर मैरेज हाल से चलकर नौरंगिया, मैन्सिर, विश्वनाथपुर होते हुए भगता चौराहे पर पहुंचेगा जहां उसका स्वागत किया जायेगा उसके बाद यहीं से इस यात्रा में सम्मिलित होकर वरिष्ठ नेता केडी यादव उसे लेकर हरिहरपुर, महुली, नाथनगर होते हुए   मुखलिसपुर स्थित रिद्धि सिद्धि मैरेज हाल लेकर पहुंचेंगे जहां भी इस यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत कद्दावर नेता केडी यादव की अगुआई में होगा। यहां पर लोहिया वाहिनी अध्यक्ष अभिषेक यादव स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। रिद्धि सिद्धि मैरेज हाल मुखलिसपुर में ही इस यात्रा के अगुआ सहित अन्य लोग रात विश्राम भी करेंगे। 20 की सुबह इस यात्रा का पुनः स्वागत करने के बाद सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को लेकर इस यात्रा में शामिल होकर वरिष्ठ सपा नेता केडी यादव उसे सुबह 10 बजे मुखलिसपुर रिद्धि सिद्धि मैरेज हाल से लेकर मुखलिसपुर, धनघटा, हैंसर बाजार, लोहरैया तक लेकर जाएंगे। इस बीच जगह जगह इस यात्रा का सपाई स्वागत करेंगे। लोहरैया पहुंचने के बाद यह यात्रा सिकरीगंज होते हुए गोरखपुर जिले में प्रवेश करेगी।
यात्रा को लेकर उत्साहित हैं सपाई, धनघटा में करेंगे जोरदार स्वागत 
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर लोहिया वाहिनी अध्यक्ष की अगुआई में निकलने वाली इस साइकिल यात्रा को लेकर सपाइयों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा को लेकर दिग्गज नेता केडी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आदरणीय श्री अखिलेश जी के निर्देश पर निकली इस यात्रा को लेकर एक तरफ जहां जनता में खुशी का माहौल है वही इस यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ता भी उत्साह से लबरेज है।सभी कार्यकर्ता इस यात्रा का जोरदार स्वागत करते हुए इसको सफल बनाने में पुरजोर कोशिश कर रहें है।
[caption id="attachment_22229" align="alignnone" width="292"] बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बनी सपा की साइकिल यात्रा- "केडी"
इस यात्रा को लेकर वरिष्ठ नेता केडी यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों से बीजेपी को हराने के साथ उसको केंद्र की सत्ता से दूर करने की कोशिशों में जुटी समाजवादी पार्टी इस साइकिल यात्रा के जरिए आम जनमानस तक पार्टी संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव के विचारों तथा पार्टी की नीतियों को रख रही है। साथ ही पूर्व की सपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी जनता के बीच रख रही है जिसका लोग समर्थन करते हुए इस बार बीजेपी को केंद्र की सत्ता से दूर करने का मन बना चुके है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की दोनो सरकारों ने जनता को भय, भूख और भ्रष्टाचार दिया, बीजेपी शासन में बढ़ती मंहगाई ने माध्यम वर्ग की कमर को तोड़ कर रख दिया है।लगातार बढ़ते खाद्य पदार्थों की कीमतों से आम जनता का बुरा हाल है, इस सरकार में किसान नौजवान सभी वर्ग परेशान है। बीजेपी सरकार को नफरत वाली सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई बातचीत न करने वाली बीजेपी इंडिया एनडीए के बेमतलबी मुद्दे को उछालकर जनता का ध्यान भटका रही है। विपक्ष के गठबंधन से डरी हुई बीजेपी अब देश के नाम को बदलने की बात कर रही है, मैं बीजेपी को ललकारता हूं कि अगर उसने जरा भी नैतिकता बची हो तो देश का नाम बदलने की बजाय देश की हालात को बदल कर दिखाए, हर बेरोजगार को रोजगार देकर दिखाए, महंगाई घटा कर दिखाए, बहु बहन बेटियों की इज्जत बचा कर दिखाए। बीजेपी ये सब नही कर सकती,बीजेपी को सिर्फ धर्म की राजनीति का ही सहारा है।पहले भगवान राम को बेचा, अब भगवान कृष्ण और हमारे पवित्र सनातन धर्म को बेच सत्ता वापसी करना चाहती है बीजेपी। भगवान राम को सबसे ज्यादा सपाई ही पूजते है।सपा का बेस वोटर यानी हम यादव लोग सुबह सुबह जब भी किसी से मिलते हैं तो उसको नमस्कार प्रणाम की जगह "जय राम जी" की ही बोलते हुए आगे बढ़ते है। कृष्ण भगवान हमारे आराध्य हैं,हम लोग कभी धर्म की राजनीति नही करते हम विकास और जनहित की राजनीति करते है। बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान जनता अब इसके असली चेहरे को पहचान चुकी है इसलिए सम्मानित जनता 2024 मे बड़ा संदेश देते हुए बीजेपी को केंद्र की सत्ता से दूर करने का मन बना चुकी है।[/caption]

20 को धनघटा पहुंचेगी साइकिल यात्रा : “केडी” करेंगे भव्य स्वागत

संतकबीरनगर जिले में आज पहुंच रही है सपा की साइकिल यात्रा…..
देश बचाओ देश बनाओ अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष  अभिषेक यादव के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा आज यूपी के संतकबीरनगर जिले में पहुंचेगी। जिले के सीमा टेमा रहमत में जिलाध्यक्ष की अगुआई में जहां इस यात्रा का जोरदार स्वागत होगा वहीं 20 को जब यह यात्रा धनघटा पहुंचेगी तब उसका वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केडी यादव की अगुआई में जोरदार स्वागत होगा। जिसकी तैयारियां करने में सपाई जुटे हुए है। जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के द्वारा जारी चिट्ठी के मुताबिक यदि सपा की इस साइकिल यात्रा के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा पर नजर डाले तो आज यानी 17 सितम्बर को टेमा चौराहे पर जिले के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता दोपहर बाद 3 बजे इस यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद यह साइकिल यात्रा टेमा, काँटे, सरैया बाईपास, बैंक चौराहा, गोलाबाजार, बाईपास चैराहा होते हुए खलीलाबाद बड़गो शेखर मैरेज हाल में पहुंचेगा। इस यात्रा में शामिल लोग यहीं पर रात्रि विश्राम भी करेंगे। 18 की सुबह 10 बजे से यह यात्रा करैली, भवानीपुर, सिवापार समय माता मन्दिर, बढ़या सिटकर होते हुए खलीलाबाद बड़गो शेखर मैरेज हाल में पहुंच फिर रात्रि विश्राम करेगी। 19 सितम्बर 2023 को इस यात्रा की फिर शुरुवात सुबह 10 से शुरू होगा। यह यात्रा सुबह 10 बजे खलीलाबाद बड़गो शेखर मैरेज हाल से चलकर नौरंगिया, मैन्सिर, विश्वनाथपुर होते हुए भगता चौराहे पर पहुंचेगा जहां उसका स्वागत किया जायेगा उसके बाद यहीं से इस यात्रा में सम्मिलित होकर वरिष्ठ नेता केडी यादव उसे लेकर हरिहरपुर, महुली, नाथनगर होते हुए   मुखलिसपुर स्थित रिद्धि सिद्धि मैरेज हाल लेकर पहुंचेंगे जहां भी इस यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत कद्दावर नेता केडी यादव की अगुआई में होगा। यहां पर लोहिया वाहिनी अध्यक्ष अभिषेक यादव स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। रिद्धि सिद्धि मैरेज हाल मुखलिसपुर में ही इस यात्रा के अगुआ सहित अन्य लोग रात विश्राम भी करेंगे। 20 की सुबह इस यात्रा का पुनः स्वागत करने के बाद सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को लेकर इस यात्रा में शामिल होकर वरिष्ठ सपा नेता केडी यादव उसे सुबह 10 बजे मुखलिसपुर रिद्धि सिद्धि मैरेज हाल से लेकर मुखलिसपुर, धनघटा, हैंसर बाजार, लोहरैया तक लेकर जाएंगे। इस बीच जगह जगह इस यात्रा का सपाई स्वागत करेंगे। लोहरैया पहुंचने के बाद यह यात्रा सिकरीगंज होते हुए गोरखपुर जिले में प्रवेश करेगी।
यात्रा को लेकर उत्साहित हैं सपाई, धनघटा में करेंगे जोरदार स्वागत 
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर लोहिया वाहिनी अध्यक्ष की अगुआई में निकलने वाली इस साइकिल यात्रा को लेकर सपाइयों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा को लेकर दिग्गज नेता केडी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आदरणीय श्री अखिलेश जी के निर्देश पर निकली इस यात्रा को लेकर एक तरफ जहां जनता में खुशी का माहौल है वही इस यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ता भी उत्साह से लबरेज है।सभी कार्यकर्ता इस यात्रा का जोरदार स्वागत करते हुए इसको सफल बनाने में पुरजोर कोशिश कर रहें है।
बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बनी सपा की साइकिल यात्रा- “केडी”
इस यात्रा को लेकर वरिष्ठ नेता केडी यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों से बीजेपी को हराने के साथ उसको केंद्र की सत्ता से दूर करने की कोशिशों में जुटी समाजवादी पार्टी इस साइकिल यात्रा के जरिए आम जनमानस तक पार्टी संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव के विचारों तथा पार्टी की नीतियों को रख रही है। साथ ही पूर्व की सपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी जनता के बीच रख रही है जिसका लोग समर्थन करते हुए इस बार बीजेपी को केंद्र की सत्ता से दूर करने का मन बना चुके है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की दोनो सरकारों ने जनता को भय, भूख और भ्रष्टाचार दिया, बीजेपी शासन में बढ़ती मंहगाई ने माध्यम वर्ग की कमर को तोड़ कर रख दिया है।लगातार बढ़ते खाद्य पदार्थों की कीमतों से आम जनता का बुरा हाल है, इस सरकार में किसान नौजवान सभी वर्ग परेशान है। बीजेपी सरकार को नफरत वाली सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई बातचीत न करने वाली बीजेपी इंडिया एनडीए के बेमतलबी मुद्दे को उछालकर जनता का ध्यान भटका रही है। विपक्ष के गठबंधन से डरी हुई बीजेपी अब देश के नाम को बदलने की बात कर रही है, मैं बीजेपी को ललकारता हूं कि अगर उसने जरा भी नैतिकता बची हो तो देश का नाम बदलने की बजाय देश की हालात को बदल कर दिखाए, हर बेरोजगार को रोजगार देकर दिखाए, महंगाई घटा कर दिखाए, बहु बहन बेटियों की इज्जत बचा कर दिखाए। बीजेपी ये सब नही कर सकती,बीजेपी को सिर्फ धर्म की राजनीति का ही सहारा है।पहले भगवान राम को बेचा, अब भगवान कृष्ण और हमारे पवित्र सनातन धर्म को बेच सत्ता वापसी करना चाहती है बीजेपी। भगवान राम को सबसे ज्यादा सपाई ही पूजते है।सपा का बेस वोटर यानी हम यादव लोग सुबह सुबह जब भी किसी से मिलते हैं तो उसको नमस्कार प्रणाम की जगह “जय राम जी” की ही बोलते हुए आगे बढ़ते है। कृष्ण भगवान हमारे आराध्य हैं,हम लोग कभी धर्म की राजनीति नही करते हम विकास और जनहित की राजनीति करते है। बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान जनता अब इसके असली चेहरे को पहचान चुकी है इसलिए सम्मानित जनता 2024 मे बड़ा संदेश देते हुए बीजेपी को केंद्र की सत्ता से दूर करने का मन बना चुकी है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!