संतकबीरनगर जिले में आज दोपहर बाद 03 बजे पहुंचेगी साइकिल यात्रा……
देश बचाओ देश बनाओ अभियान के तहत पूरे प्रदेश में निकली है यह यात्रा……
देश बचाओ देश बनाओ अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा आज यूपी के संतकबीरनगर जिले में पहुंचेगी। जिले के सीमा टेमा रहमत में पूर्व एमएलसी संतोष यादव और अन्य नेता इस यात्रा का जोरदार स्वागत करेंगे। इस यात्रा को परिवर्तन की यात्रा बताने वाले पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी ने कहा सपा की यह साइकिल यात्रा बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगा। यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि देश की जनता नफरत की राजनीति नही चाहती, जनता को विकास से मतलब रहता है, जनता को अपनी सुरक्षा तथा अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है। बीजेपी ने पिछले 10 सालों से कभी धर्म तो कभी लोक लुभावन वादों के जरिए जनता को बरगला लिया था लेकिन अब ये जनता बीजेपी को पहचान चुकी है, जनता बीजेपी के असली चेहरे को जान चुकी है इसलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में परिवर्तन का बड़ा संदेश देने का जनता मन बना चुकी है।
समाजवादी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे देश बचाओ देश बनाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर निकली साइकिल यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है उसे देख यही कहा जाएगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यही जनता और पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर उसे केंद्र की सत्ता से बेदखल कर देंगे।
उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आता है तब बीजेपी देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश में जुट जाती है, बीजेपी की ये नापाक हरकतें आज फिर से शुरु हो गई है, इंडिया गठबंधन से डरी बीजेपी अब देश के नाम को बदलने तथा सनातन धर्म को खतरे में बताकर भोली भाली जनता का असल मुद्दो से ध्यान भटकाना चाह रही है।
पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पूरे देश में ‘नफरत फैलाने का काम कर रही है, बीजेपी ‘सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ रही है। बीजेपी वाले कभी महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नही करते, उनका काम सिर्फ धर्म जाति को बांटकर,आपस में लड़वाकर देश की सत्ता पर हुकूमत करना ही है। उन्होंने कहा कि आज देश में मंहगाई बढ़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है, कर्ज में डूबे अन्नदाता आत्महत्या कर ले रहें हैं, किसानों के कर्जमाफी की बजाय बीजेपी सरकार अपने चहेते बड़े बड़े उद्योगपतियों के अरबों खरबों के कर्ज को माफ कर रही है लेकिन किसानों की उसे कोई चिंता नहीं। पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात पैदा करने वाली बीजेपी से लोग तंग आ चुके हैं। देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है, भाजपा ने जनता से जो वादे किये थे, वे पूरे नहीं हुए। महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा, लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा देश को दंगों की ओर धकेल रही है। लोगों को लड़ाकर भाजपा राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।