Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
"बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक,गरीब का बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता..... किसी शायर की ये पंक्तियां संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमिरियावां के पूर्व प्रमुख व मौजूदा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद पर एकदम सटीक बैठती हैं। अपने कर्मो से आम गरीब का दिल जीतने वाले मुमताज अहमद और उनका पूरा परिवार इन दिनों मुफलिसी का शिकार है। जिसके पीछे का सबब बना सत्ता परिवर्तन। सत्ता परिवर्तन को लेकर मुमताज के दिल में कोई रंज -ओ-गम भी नही, पर वो गरीब जनता की गम को भलीभांति समझते है। पिछले दो साल से बाधित ब्लॉक के विकास की गति को लेकर उन्होंने सत्यमेव टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जनता के दुख दर्द को उन्होंने हमेशा साझा किया,पर कुछ लालची लोग तप्पा उजियार का दुश्मन बन एक पिछड़े समाज के युवक यानी मेरे साथ कुचक्र रच रहें है, ऐसे कुचक्र रखने वाले लोगों को यदि ब्लॉक क्षेत्र का ख्याल रहा होता तो लगभग उनकी 27 वर्षों की राजनीति में मेरी एंट्री ही नही होती,मैं तो बस एक मजदूर था, जनता के आशीर्वाद से बीडीसी का चुनाव जीत गया, कारोबार से कुछ पैसे इक्कठा किया था इसलिए लोगों ने जबरियन मुझे राजनीति के क्षेत्र में लाकर एक मुकाम दिया, ऐसे लोगों का मै इसलिए सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे ब्लॉक की कुर्सी देने के साथ ब्लॉक की सूरत संवारने की जिम्मेदारी दी, लोगो की जिम्मेदारी पर खरा भी उतरा, अपने कार्यकाल में बदहाल ब्लॉक हेड क्वार्टर की सूरत बदलने के साथ तमाम सड़को का निर्माण और गावों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया। जनता ने इसका इनाम भी मुझे दिया, मेरी जगह मेरी मां प्रमुख बनी पर मेरी मां का ये ताज कांटो भरा साबित हुआ। राजनीति के चक्कर मे इस ब्लॉक का विकास पिस सा गया। फिर भी जनता के साथ मैंने समन्वय बनाए रखा, सभी के सुख दुख में शामिल होता रहा,मेरे खिलाफ रची जा रही साजिश को भी जनता महसूस कर रही है, दर्जनों गांव में दौरा और जनता के बीच हर रोज पहुंच कर मैंने जो अनुभव किया वो यही मिला कि कुछ लोग पिछड़ी बिरादरी के प्रमुख को पचा नहीं पा रहें है। इसलिए मेरे और मेरी मां के खिलाफ षड्यंत्र कर रहें है।ये आक्रोश ब्लॉक विरोधी है, जो ब्लॉक के विकास के खिलाफ है वही मेरा विरोध कर रहें हैं,ऐसे लोगों के खिलाफ जनता में भी आक्रोश है। वहीं जनता जनार्दन से भी हमारी टीम ने कई स्थानों पर बातचीत की जिसमे आम आवाम ने उन्हें यही जानकारी दी कि हमको मुमताज जैसा ही प्रमुख चाहिए जो सबके दुख सुख में हमेशा खड़ा रहे, जो हमेशा क्षेत्र और जनता के बीच में बना रहे। बीते 06 सालों से जनता के बीच रहने वाले मुमताज एक सच्चे सपाई हैं जो सपा नेताओं जिन्हे वो अपना गुरु भी मानते है उनके सुख दुख में सम्मिलित रहते हैं। सत्यमेव टाइम्स से बातचीत करते हुए मुमताज अहमद ने कहा कि उनका हमेशा ये प्रयास रहता है कि वो सदैव जनता के दिलो मे राज करे इसलिए सदैव जनता के सुख दुख में वो खड़ा रहते है। तप्पा उजियार की जनता के नाम एक अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि यहां की आवाम पिछले 30 वर्षों के प्रमुखों से संतुष्टि जाहिर कर दे तो वो स्वयं इस क्षेत्र को तो छोड़ ही देंगे साथ ही अपनी मां से ब्लॉक प्रमुखी का इस्तीफा भी दिलवा देंगे।

आवाम के नाम “मुमताज” का पैगाम- गरीब हूं, गरीबों का दर्द समझता हूं

“बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक,गरीब का बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता….. किसी शायर की ये पंक्तियां संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमिरियावां के पूर्व प्रमुख व मौजूदा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद पर एकदम सटीक बैठती हैं। अपने कर्मो से आम गरीब का दिल जीतने वाले मुमताज अहमद और उनका पूरा परिवार इन दिनों मुफलिसी का शिकार है। जिसके पीछे का सबब बना सत्ता परिवर्तन। सत्ता परिवर्तन को लेकर मुमताज के दिल में कोई रंज -ओ-गम भी नही, पर वो गरीब जनता की गम को भलीभांति समझते है। पिछले दो साल से बाधित ब्लॉक के विकास की गति को लेकर उन्होंने सत्यमेव टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जनता के दुख दर्द को उन्होंने हमेशा साझा किया,पर कुछ लालची लोग तप्पा उजियार का दुश्मन बन एक पिछड़े समाज के युवक यानी मेरे साथ कुचक्र रच रहें है, ऐसे कुचक्र रखने वाले लोगों को यदि ब्लॉक क्षेत्र का ख्याल रहा होता तो लगभग उनकी 27 वर्षों की राजनीति में मेरी एंट्री ही नही होती,मैं तो बस एक मजदूर था, जनता के आशीर्वाद से बीडीसी का चुनाव जीत गया, कारोबार से कुछ पैसे इक्कठा किया था इसलिए लोगों ने जबरियन मुझे राजनीति के क्षेत्र में लाकर एक मुकाम दिया, ऐसे लोगों का मै इसलिए सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे ब्लॉक की कुर्सी देने के साथ ब्लॉक की सूरत संवारने की जिम्मेदारी दी, लोगो की जिम्मेदारी पर खरा भी उतरा, अपने कार्यकाल में बदहाल ब्लॉक हेड क्वार्टर की सूरत बदलने के साथ तमाम सड़को का निर्माण और गावों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया। जनता ने इसका इनाम भी मुझे दिया, मेरी जगह मेरी मां प्रमुख बनी पर मेरी मां का ये ताज कांटो भरा साबित हुआ। राजनीति के चक्कर मे इस ब्लॉक का विकास पिस सा गया। फिर भी जनता के साथ मैंने समन्वय बनाए रखा, सभी के सुख दुख में शामिल होता रहा,मेरे खिलाफ रची जा रही साजिश को भी जनता महसूस कर रही है, दर्जनों गांव में दौरा और जनता के बीच हर रोज पहुंच कर मैंने जो अनुभव किया वो यही मिला कि कुछ लोग पिछड़ी बिरादरी के प्रमुख को पचा नहीं पा रहें है। इसलिए मेरे और मेरी मां के खिलाफ षड्यंत्र कर रहें है।ये आक्रोश ब्लॉक विरोधी है, जो ब्लॉक के विकास के खिलाफ है वही मेरा विरोध कर रहें हैं,ऐसे लोगों के खिलाफ जनता में भी आक्रोश है। वहीं जनता जनार्दन से भी हमारी टीम ने कई स्थानों पर बातचीत की जिसमे आम आवाम ने उन्हें यही जानकारी दी कि हमको मुमताज जैसा ही प्रमुख चाहिए जो सबके दुख सुख में हमेशा खड़ा रहे, जो हमेशा क्षेत्र और जनता के बीच में बना रहे। बीते 06 सालों से जनता के बीच रहने वाले मुमताज एक सच्चे सपाई हैं जो सपा नेताओं जिन्हे वो अपना गुरु भी मानते है उनके सुख दुख में सम्मिलित रहते हैं। सत्यमेव टाइम्स से बातचीत करते हुए मुमताज अहमद ने कहा कि उनका हमेशा ये प्रयास रहता है कि वो सदैव जनता के दिलो मे राज करे इसलिए सदैव जनता के सुख दुख में वो खड़ा रहते है। तप्पा उजियार की जनता के नाम एक अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि यहां की आवाम पिछले 30 वर्षों के प्रमुखों से संतुष्टि जाहिर कर दे तो वो स्वयं इस क्षेत्र को तो छोड़ ही देंगे साथ ही अपनी मां से ब्लॉक प्रमुखी का इस्तीफा भी दिलवा देंगे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!