Report-कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: महान सूफी संत कबीर की परिनिर्वण स्थली ऐतिहासिक कस्बा नगर पंचायत मगहर में पथ प्रकाश व्यवस्था के जरिए कस्बे को रोशनी में नहवाने के लिए नगर पंचायत मगहर द्वारा चंद माह पूर्व भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे ठेकेदारो द्वारा लगाये गये तिरंगा लाइटें लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी थी जो कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गयी। विद्युत पोलो पर लगे अधिकतर लाइटे जल नहीं रही है। कुछ खराब हो चुकी है और कुछ की रोशनी एकदम डीम हो चुकी है। नगर पंचायत मगहर ने पुलिस चौकी मगहर से आमी नदी के पुल तक विद्युत के खंभों पर एलईडी तिरंगा स्ट्रिप लाइटें (पट्टी प्रकाश) लगवाई है। मगहर कस्बे के मुख्य मार्ग पर डिवाइडर के बीच में विद्युत खंभों पर लाइटें अब शो पीस बनकर रह गयी है। शाम को इन लाइटों से सड़क जगमग रहती थी। लाइट लगे अभी चंद माह हुए ही नही की मगहर के मुख्य चौराहे काजीपुर से रेलवे स्टेशन मगहर मोड़ तक की अधिकतर स्ट्रिप लाइट खराब हो चुकी है। वही काजीपुर चौराहे से पुलिस चौकी तक जगह जगह लाइट खाराब हो चुके हैं। मगहर पंचायत मगहर की चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने बिना लाइट की क्वालिटी की परखे ही घटिया लाइट लगवा दिया जिसकी क्वालिटी मानक व गुणवक्ता विहीन है। बोर्ड की बैठक में बिना प्रस्ताव पास कराये ही लाइट लगवा दिया गया जो अब रोशनी विहीन हो चुका है। नागरिक ने जिलाधिकारी से मानक गुणवत्ता विहिन लगाये गये लाइट की जाँच कराकर सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।