टूटी दलीय निष्ठाएं, बीजेपी सांसद, विधायक व सपा के पूर्व एमएलसी समेत तमाम दिग्गजों ने दी शेर-ए -पूर्वांचल स्व0 भालचंद यादव को श्रधांजलि
संतकबीरनगर जिले के शिल्पी कहे जाने वाले पूर्व सांसद जननेता स्वर्गीय भालचंद यादव की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव भगता में जन सैलाब देखने को मिला। राजनीति जगत से लगायत शिक्षा और समाजसेवा क्षेत्र के दिग्गजों का पूरे दिन भगता गाँव मव जमावड़ा लगा रहा।
इस दौरान दलीय निष्ठा को तोड़ सभी दलों के नेताओं ने स्व0 भालचंद को अपनी श्रद्धांजलि दी।बीजेपी के देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व सपा एमएलसी संतोष यादव सनी समेत स्थानीय नेताओं ने स्वर्गीय सांसद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि दी। आपको बता दें पूर्वांचल की राजनीति में कई दशकों तक दबदबा कायम रखने वाले शेर-ए-पूर्वांचल संतकबीरनगर जिले के पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव को लोग आज भी नही भूल पाएं है। हर किसी के दिल मे जगह बना लेना आसान नही होता है, अपने सख़्त तेवरों से अधिकारियों की पैंट गीली कर देने वाले पूर्व सांसद भालचंद यादव जनता के प्रति काफी विनम्र थे।उनकी यही विनम्रता और मधुर व्यवहार आज भी जनता के दिलो दिमाग मे जिंदा है। आज के 04 वर्ष पहले इस बाहुबली व लोकप्रिय नेता का निधन हुआ था जिनकी चौथी पुण्यतिथि आज यानी 4 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव भगता में मनाई गयी। विकास पुरुष, शेर-ए – पूर्वांचल की उपाधि से नवाज़े गए पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव अब हम सबके बीच नही पर उनकी स्मृतियां आज बरबस ही चौथी पुण्यतिथि से जुड़े बैनर पोस्टरों को देखकर ताजा हो गयी।सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव से लेकर तमाम सड़कों, पुलों, और ओवरब्रिज आदि की सौगात जनता को देने वाले पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव की छवि एक बेदाग नेता की रही।जिले के दो बार सांसद रहे स्व0 यादव की चौथी पुण्यतिथि के दिन भगता गाँव मे एक बार फिर जनसैलाब देखने को मिला, जहां स्थानीय जनता के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े दिग्गज उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि देकर उन्हें नमन किया।
संत कबीर नगर में नेताओं की नर्सरी तैयार करने का श्रेय रखने वाले भालचंद यादव ने अपने दम पर जहां तमाम नौजवानों की जिंदगी सवांरने का कार्य किया था वहीं उन्होंने समाजसेवा की दिशा में तमाम उल्लेखनीय कार्य किए थे। फिर चाहे वो क्षेत्र में किसी गरीब बेटी की शादी हो या किसी की आकस्मिक मौत का मामला हो अथवा क्रिकेट का मैदान रहा हो, हर आयोजन हर कार्यक्रम में भाल चंद्र यादव जरुर पहुंचते थे आज ही के दिन चार साल पहले मेदांता में जब उन्होंने आखिरी सांस ली तब पूर्वांचल में शोक की लहर दौड़ गई थी। उनके चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर नम आखों से अपने नेता को याद किया। पूर्व सांसद स्वर्गीय यादव के बड़े भाई लालचंद यादव, उनके बड़े पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र प्रमोद यादव व खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुबोध चन्द्र यादव आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।सभी दलों के राजनेताओं, समाजसेवियों और व्यवसाईयों के साथ ही गोरखपुर,बस्ती, सिद्धार्थनगर,अम्बेडकरनगर, आजमगढ़,कुशीनगर,महाराजगंज के आलावा संतकबीरनगर जिले से पहुंचे हजारों लोगों ने दिवंगत विकास पुरूष को नमन किया।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवरिया के सांसद डाक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने पूर्व सांसद को पूर्वांचल की धरोहर बताते हुए उन्हे विकास का अवतार बताया। धनघटा से बीजेपी विधायक गणेश चौहान ने पूर्व सांसद स्वर्गीय भाल चंद्र यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय भाल चंद्र यादव संत कबीर नगर की आवाज को लोकसभा में हमेशा बुलंद करने का काम करते रहें। श्री यादव गरीबों के मसीहा रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने पूर्व सांसद स्वर्गीय भाल चंद्र यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व सांसद भालचंद यादव लोकप्रिय जनप्रिय नेता रहे। उन्होंने पूर्व सांसद को पीड़ितों और ज़रूरतमंदों का सच्चा रहबर बताया। मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय ने कहा कि पूर्व सांसद भालचंद्र यादव कबीर की धरती के सच्चा सपूत रहे उनकी कर्तव्यनिष्ठा,निडरता,संवेदनशीलता और नेतृत्व क्षमता को सलाम है। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी बस्ती मंडल संतोष यादव सनी ने कहा कि पूर्व सांसद को युवा पीढ़ी के लिए आदर्श प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव गरीबों के मसीहा हैं उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए स्वर्गीय भालचंद यादव ने काफी प्रयास किया और विकास भी हुआ। श्री यादव ने कहा कि पूर्व सांसद का न रहना आज हम सभी लोगों को बहुत ही खल रहा है। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख हैसर रामवृक्ष यादव व संचालन बृजेश यादव ने किया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों मे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त,पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान,पूर्व विधायक यशवंत पाल,पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव,नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरजमाअन्सारी,बृजेश पाल धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी नीलमणि,पूर्व सांसद लालमणि, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव,प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष पौली ब्लाक प्रमुख राममिलन यादव, भाजपा खेल संघ जिलाध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ चिकन,सिंह खलीलाबाद प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद,सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम,वरिष्ठ सपा नेता सुनील सिंह,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खां,वरिष्ठ भाजपा नेता के डी यादव,स्कंध लाल श्रीवास्तव,इंजीनियर हनुमान कनौजिया,मणि शंकर यादव,संजय यादव,अनिल यादव,सुनील यादव, शिवनाथ यादव,मनोज यादव,उमेश यादव,जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव,सुरेंद्र यादव सिपाही,रामवृक्ष कनौजिया,रामप्रीत यादव,रिंकू पाल, रमेश चंद्र यादव,प्रेम चंद्र यादव, श्यामसुंदर चौहान,ओम प्रकाश यादव,युवा नेता सत्य प्रकाश गुप्ता,सत्येंद्र यादव,वरिष्ठ सपा नेता इंदल यादव,संतराम यादव रामजीत फौजी,अरुण यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव,रामानंद यादव,पन्ने लाल यादव,अनूप राय,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आफताब आलम, गोलू चौरसिया,एकलाख अहमद, मोहम्मद अहमद,सैयद फिरोज अशरफ,मो अहमद,रामाश्रय पहलवान,नित्यानंद यादव सपा महिला जिलाध्यक्ष प्रिया पाठक,अंकिता बाबी,सुनील यादव,पुष्कर आदित्य सिंह,उमेश सिंह,वीरेंद्र यादव,श्याम बहादुर सिंह,विनोद पाण्डेय समेत हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।