संतकबीरनगर जिले में मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश करते हुए समाजसेवी अब्दुल अजीम ने सड़क हादसे के शिकार हुए युवक को खुद की गाड़ी में लादकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। सही समय पर इलाज मिलने से युवक फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना बीते दिन की देर शाम की है, जब थाना दुधारा क्षेत्र के रहने वाले युवक का स्कार्पियो में भिड़ंत हो गया था। ।।इस टक्कर के चलते युवक राम चरन अत्यधिक रूप से घायल हो गया था, स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से लगायत पुलिस को फोन भी किया लेकिन उन्हे जब तत्काल रूप से कोई सरकारी सेवा नही मिली तब ऐसे समय में स्थानीय लोगों ने एरिया के जाने माने समाजसेवी अब्दुल अजीम को फोनकर पूरी घटना बताई जिसे सुनकर समाजसेवी अब्दुल मौके पर पहुंचे और लहूलुहान युवक को फर्स्ट एड दिलाने के बाद उसे अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाए। जहां प्राथमिक उपचार सही वक्त पर मिलने के चलते युवक की जान बच गई। समाजसेवी अब्दुल अजीम के इस नेक कार्य की जहां स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की वहीं संबधित चौकी पुलिस और अस्पताल कर्मी भी उनके इस पुनीत कार्य के मुरीद बने। पूरे मामले पर समाजसेवी अब्दुल अजीम ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से वो समाज सेवा के क्षेत्र में तत्परता से योगदान करते चले आ रहें हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ अनहोनी के शिकार लोगों की मदद के लिए वो सदैव इस तरह के कार्य करते चले आ रहें है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से जन जब उन्हें युवक के दुर्घटना की खबर प्राप्त हुई तब वो अपनी गाड़ी लेकर दुर्घटना स्थल टेमा रहमत पहुंचे और घायल युवक की स्थिति देख उसे अपनी गाड़ी में लादकर जिला अस्पताल पहुंचाए जहां उसका इलाज जोरों पर करते हुए सम्मानित चिकित्सकों ने उसकी जान बचाई।