रिपोर्ट: कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: धनघटा विधानसभा के बीजेपी विधायक गणेश चौहान ने शारदीय नवरात्रि के आगमन पर धनघटा विधानसभावासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख- समृद्धि की कामना की है। श्री गणेश ने अपने संदेश में कहा है कि शरद ऋतु में प्रकृति की छटा दर्शनीय होती है और यह शक्ति उपासना का सर्वाेत्तम समय होता है। नवरात्रि का पर्व नौ शक्तियों की अराधना का पर्व है। नवरात्र में की जाने वाली पूजा, अर्चना एवं साधना का उद्देश्य अदृश्य ऊर्जा, दैवीय शक्ति को प्रकट करना है। विधायक श्री चौहान ने कहा है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना का प्रतीक शारदीय ‘नवरात्रि’ का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। इस दौरान शक्ति पूजा के विविध अनुष्ठानों से आध्यात्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने कामना की है कि नवरात्रि पर समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति और समृद्धि बनी रहे।