शतरंज और कबड्डी प्रतियोगिता में एक दूसरे से जोर आजमाइश करते खिलाड़ी
खेल का लुफ्त उठाते स्कूली बच्चे और अन्य
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ब्लूमिंग बड्स इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच खलीलाबाद के मैदान में इंटर स्कूल कबड्डी एवं शतरंज प्रतियोगिता का आज भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे प्रभादेवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के तत्पश्चात खेल का शुभारंभ फीता काट कर किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल डीसी पांडेय के नेतृत्व में आए हुए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य और विशिष्ट अतिथि को बुके भेंटकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। खेल का प्रारंभ बहुत ही रोमांचक रहा।कबड्डी सीनियर वर्ग में ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा सहजनवा ब्रांच के बच्चों ने 22 पॉइंट से ब्लूमिंग बड्स स्कूल मेन ब्रांच खलीलाबाद के बच्चों को पराजित किया। इसी क्रम में जूनियर वर्ग में ब्लूमिंग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया के बच्चों ने क्रमशः 10 पॉइंट से ब्लूमिंग बड्स मेन ब्रांच एवम 03 पॉइंट से ब्लूमिंग बड्स गीडा ब्रांच को पराजित कर दूसरे स्थान पर रहा। अंत में जूनियर वर्ग कबड्डी में भी ब्लूमिंग बड्स गीडा ब्रांच 5 पॉइंट से विजई रहा। जबकि शतरंज प्रतियोगिता में ब्लूमिंग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद के छात्र अनुज एवम छात्रा कुo बरखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ब्लूमिंग बड्स मेन ब्रांच खलीलाबाद के छात्र अमन प्रताप , सत्यम गुप्ता ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ब्लूमिंग बड्स सहजनवा गोरखपुर के कक्षा 9वी के छात्र श्री राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l उक्त अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है इसलिए हमें इसे सभी स्तरों पर प्रोत्साहित करना चाहिए l खेलकूद हमारे दिमाग तथा शरीर को सक्रिय बनाए रखने में तथा कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में काफी मदद करता है l उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार के खेलों में जाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उन्हें केवल एक खेल में ही नहीं बल्कि उन्हें अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए ताकि वह अपने रुचि के साथ अपने पसंदीदा खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सके।उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि एक खिलाड़ी को कई चीजे सीखता है उन्होंने अंत में देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों जैसे अभिनव बिंद्रा, साइना नेहवाल, ज्वाला गुट्टा ,सचिन तेंदुलकर, मिल्खा सिंह, सानिया मिर्जा जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों से भी परिचित कराया। निर्णायक की भूमिका में रहे शशांक श्रीवास्तव ,बृजमोहन एवं अभिषेक जायसवाल की अहम भूमिका रही। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे