संतकबीरनगर– नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही दुर्गापूजा, दशहरा व दीपावली को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने को लेकर जारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों के आलाधिकारी एलर्ट मोड पर है। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी जिलों के डीएम और एसपी लगातार फूट पेट्रोलिंग कर जनता से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील कर रहें है। इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के डीएम और एसपी लगातार विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परख कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दे रहें है। बीते दिनों एसपी सत्यजीत गुप्त के प्रयास से जहां आपरेशन त्रिनेत्र अभियान अपनी सफलता की नई कहानी गढ़ रहा है वहीं नवरात्रि, दशहरा, दीपावली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर उनके द्वारा जारी फरमान के बाद मिली जुले आबादी वाले क्षेत्र मगहर में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाए जाने को लेकर जनता के सहयोग से जो मास्टर प्लान चौकी इंचार्ज उदय शंकर द्विवेदी ने तैयार किया है उसे जानकर अफसर भी उनके इस प्रयास को बेहतर ही करार देंगे।
चौकी इंचार्ज उदय शंकर द्विवेदी का क्या है मास्टर प्लान?…….
पूरे विश्व को कौमी एकता का संदेश देने वाले सूफी संत कबीर की परिनिर्वान स्थली मगहर यानी मिली जुली वाला घना आबादी क्षेत्र। जहां हिंदू मुस्लिम वर्षों से आपसी एकता की मिसाल कायम कर रखें हैं। मौजूदा समय के त्योहार को लेकर बीते दिनों चौकी पर पीस कमेटी की बैठक के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों से चौकी इंचार्ज उदय शंकर द्विवेदी की अपील जब रंग लाई तब देखते ही देखते नगर क्षेत्र के 19 स्थलों पर आयोजित दुर्गा पूजा स्थलों पर जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, साथ ही 04 अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भी ऐसे कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग चौकी से की जा रही है।
एसपी के निर्देश पर एलर्ट मोड में मगहर चौकी पुलिस……
बीते दिनों दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए जहां चौकी इंचार्ज उदय शंकर द्विवेदी ने उन सभी से सुझाव लिए। वहीं एसपी के निर्देश पर उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल, मूर्ति विसर्जन स्थल, जुलूस मार्ग आदि का भ्रमण कर व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए टीम वर्क करते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस व चौकीदारों की ड्यूटी के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर उन्हे जनता से बेहतरीन सहयोग भी मिला जिसके चलते सभी 19 पूजा स्थलों पर तीसरी आंख की नजर जमी हुई है।
इसके साथ ही त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के जो निर्देश एसपी ने दिए उसपर कड़ाई से अमल करते हुए चौकी इंचार्ज ने पीस कमेटी की बैठक के दौरान ही सभी सम्मानित नागरिकों को अवगत करा कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील कर रखी है।