संतकबीरनगर जिले के ग्रामीण आंचल क्षेत्र तप्पा उजियार के बजहरा में स्थित अलहिलाल पब्लिक स्कूल में चल रहे स्काउट गाइड के दूसरे दिन प्रतिभागियों को गांठफांस बंधन और बीपी सिक्स के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।
इस दौरान स्काउट गाइड कैप्टन राजिया अंसारी और स्काउट मास्टर शोयब अख्तर ने बच्चों को स्काउट गाइड के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को आत्मनिर्भर बनने और आपदा से निबटने की जानकारी दी गई। लोगों को आपदा के दौरान रस्सी की उपयोगिता की भी जानकारी दी गई।बच्चों को यह जानकारी दी गई कि बाढ़ या पानी में डूब रहे बच्चों को किस तरह रस्सी के सहारे बचाया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर किस तरह रस्सी से स्ट्रेचर बनाया जा सकता है।तथा प्राथमिक उपचार के बारे मेें भी बताया गया। इस अवसर पर शाहजहां गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक अब्दुल आजाद, अलहिलाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक तारिक आलम, अलहिलाल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शिवदेश कुमार, हामिद रजा खान, अवधराज, सत्य नारायण पाण्डेय, शारिक सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे ।