संतकबीरनगर जिले के तप्पा उजियार क्षेत्र के बजहरा गांव में स्थित अलहिलाल पब्लिक स्कूल में आयोजित 03 दिवसीय स्काउट का आज समापन हुआ।शिविर के अंतिम दिन अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली। तथा शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को पुरस्कृत भी किया। स्काउट गाइड समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला गाइड काउंसलर राजिया अंसारी और स्काउट मास्टर शोयब अख्तर ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। आपको बता दें कि तीसरे दिन गाठफास बंधन और बीपी सिक्स के बारे में जो पहले और दूसरे दिन सीखे थे आज समापन समारोह में बच्चों ने निष्ठा और पूरी मेहनत के साथ सीखा, साथ ही विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार किए। किसी आपतकाल में बिना बर्तन के खाना बनाना बच्चों ने सीखा और आपात स्थिति में कैसे किसी संकट से निपटा जाय उसकी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शाहजहां गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक अब्दुल आजाद, विशिष्ट अतिथि संग्राम भारती, अलहिलाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक तारिक आलम ने टेंट का निरीक्षण कर बच्चों का हौसला बढ़ाया! कार्यक्रम का समापन अलहिलाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक तारिक आलम ने किया। इस अवसर पर अलहिलाल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शिवदेश कुमार, हामिद रजा खान, अवधराज, सत्य नारायण पाण्डेय, शारिक सिद्दीकी, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।