संतकबीरनगर जिले में शारदीय नवरात्रि के मौके पर मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। ऐसे में समय माता मन्दिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। दूर दराज से श्रद्धालु माता समय मंदिर पहुंच रहे हैं। माता समय मंदिर में पूजा अर्चना के बीच बज रहे घंट- घड़ियाल और मां के जयकारों के बीच मंदिर में पहुंचे जिले के चर्चित समाजसेवी और सूर्या ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने परिवार सहित माता समय मां के दर माथा टेकते हुए जनपद की खुशहाली तथा जनपवादियों के मंगल की कामना के साथ सृष्टि के कल्याण की कामना की।
आपको बता दें कि सूर्या ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी माता अम्बे के अनन्य भक्त है जो आज अष्टमी के दिन माँ समय जी मन्दिर पहुंच परिवार समेत अपना शीश मां के दर पर नवाते हुए पूजा अर्चना आरती करने के बाद ब्राह्मणों में जहां वस्त्र मिष्ठान बांट उन्हे दक्षिणा दी वहीं सैकड़ों गरीबों में उन्होंने दान पुण्य किया। इस दौरान उन्होंने मन्दिर के विकास आदि के नाम पर समय माता ट्रस्ट को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की। “जगत जननी माँ दुर्गा की आराधना व उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्र’ की सभी श्रद्धालुओं एवं जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए देते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि, “माँ अंबे की कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। डॉक्टर उदय ने कहा कि मां दुर्गा शक्ति की देवी हैं। मां की सच्चे मन से नौ दिनों तक ध्यान-धारना व उपासना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सभी मां भक्तों को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए डॉक्टर उदय ने कहा कि शक्ति स्वरूपा माता जगदंबा की अनुकंपा से सभी का जीवन सुख, शांति एवं आरोग्यता से परिपूर्ण हो।” जगत जननी माँ जगदंबा की कृपा से संपूर्ण जगत में सद्भावना का संचार हो, यही मेरी माता समय मां से प्रार्थना है।