दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सख्त हुए कांटे चौकी प्रभारी_रिपोर्ट- प्रदीप अग्रहरी
कांटे/ संत कबीर नगर- नवरात्री के पावन पर्व पर लोगो ने पुरे 9 दिनों तक अच्छी श्रद्धा दिखाई जिसमे पुलिस प्रशासन बहुत ही जिम्मेदारी के साथ हर प्रतिमा विसर्जन को लेकर सख्त होती नजर आ रही है इसी क्रम मे कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत कांटे चौकी प्रभारी राकेश कुमार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सख्त होते नजर आये। पुरे चौकी क्षेत्र मे चौकी प्रभारी चौकी राकेश कुमार अपनी चौकी टीम के साथ हर गांव मे विसर्जन को लेकर दुर्गा प्रतिमा के आयोजक से बात चित की शांति पूर्वक प्रतिमा का विसर्जन सम्पन्न हो चौकी प्रभारी ने बताया की हमारे चौकी क्षेत्र मे टोटल 35 दुर्गा प्रतिमा का स्थापना हुआ है लोगो ने बहुत अच्छी तरीके से पुरे 9 दिन माँ दुर्गा के प्रति श्रदा दिखाई है औऱ पुरे 9 दिन अच्छे से कुशल रहा। मंगलवार को हमारे चौकी क्षेत्र के सभी दुर्गा माँ की प्रतिमा का विसर्जन है सारी प्रतिमाये मंगलवार को विसर्जन होंगी औऱ शांति पूर्वक लोग विसर्जन करेंगे किसी तरह का कोई विवाद ना रहे लोग शांति पूर्वक मूर्ति का विसर्जन करें औऱ माँ दुर्गा के प्रति लोगो की अच्छी श्रद्धा बनी रहे जिससे सभी लोग ख़ुश रहे औऱ भाई चारे के साथ रहे ताकि अगले साल भी लोग ऐसे ही माँ दुर्गा के प्रति नवरात्री का पर्व मनाये।