कांटे क्षेत्र मे दुर्गा प्रतिमा का पुरे सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुआ विसर्जन_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
विसर्जन स्थल पर कांटे चौकी पुलिस रही मुस्तैद
कांटे/संत कबीर नगर- कोतवाली खलीलाबाद के कांटे चौकी क्षेत्र के सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ जिला विसर्जन बूधा कठिनाइयां नदी में हर साल की तरह इस साल भी हुआ जिसमे कांटे पुलिस चौकी ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कराया जिसमें चुरेब, भुजैनी, फुलवरिया, भाटपार, सरौली चाहरूम, डड़वा, रायपुर छपिया, थूरंडा अहिरौली, कांटे,चौकी क्षेत्र के सभी गांव का विसर्जन शांतिपूर्वक हुआ श्रद्धालुओं में पूरी श्रद्धा के साथ जयकारा लगाते हुए विसर्जन किया कांटे चौकी प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम ने कांटे चौकी से लेकर बुधा तक जगह-जगह पुलिस चप्पे-चप्पे तैनात रही चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि चुरेब से लेकर बुधा तक हर चौराहे पर 1 सिपाही मौजूद है जिससे कोई आपस में कोई किसी तरह का विवाद झगड़ा ना कर सके और शांति पूर्वक मूर्ति को विसर्जन करके अपने घर जाए औऱ माँ दुर्गा के प्रति लोगो मे श्रद्धा बनी रहे। कांटे क्षेत्र मे टोटल 35 प्रतिमाये औऱ मुंडेरवा क्षेत्र की 5 प्रतिमाये 6 सब्जी मंडी चौकी अंतर्गत व बाहर से मूर्ति आई थी टोटल 48 प्रतिमाये शांति पूर्वक विसर्जन हुआ हेड कांस्टेबल मुरलीमनोहर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सचान हेड कांस्टेबल कोमल प्रसाद कांस्टेबल अनीस मौर्या कांस्टेबल दीनानाथ कांस्टेबल सोनू यादव आदि लोग मौजूद रहे।