संतकबीरनगर जिले की शहर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहर कोतवाल बृजेंद्र पटेल ने जाल बिछाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के साथ उनके पास से अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए के मादक पदार्थ, वाहन, मोबाइल फोन आदि बरामद किए। पुलिस की गिरफ्त में आए मादक पदार्थों के तस्करों में राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विश्वम्भरनाथ मिश्रा निवासी ग्राम रक्शा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर, बबलू उर्फ ओमकार विश्वकर्मा पुत्र रामशंकर निवासी मोहल्ला भिटवा टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 03- रीता मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विश्वम्भरनाथ मिश्रा निवासी रक्शा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को इलाके के बरदहिया सब्जी मण्डी मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमारा एक गैंग है । हम लोग पुलिस से लुक छिपकर नशीले पदार्थ का व्यापार करते है । हम लोग आज बरदहिया बाजार एवं आसपास बेचने के लिए जा रहे थे कि तभी पकड़े गये। पूरे मामले पर एसपी सत्यजीत गुप्त ने बताया कि गिरफ्तार ये सभी लोग काफी दिनों से इस अवैध कारोबार को करते चले आ रहे थे जिन्हे आज पुलिस ने गिरफ्तार किया, सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा चुकी है। जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहें हैं,