सरकारी कार्य में बाधा तथा अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप
तहरीर देने के बाबजूद भी पुलिस ने नही दर्ज किया मुकदमा
संतकबीरनगर– जिले के खलीलाबाद ब्लाक में तैनात एक सेक्रेटरी ने प्रधान और उसके एक सहयोगी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।आरोप है कि ग्राम प्रधान और उसके सहयोगी ने धमकी देते हुए दुर्व्यवहार किया।साथ ही कुछ जरूरी कागजात भी फाड़ दिए।और किसी से शिकायत न करने की धमकी भी दी।
पीड़ित सेक्रेटरी ने कोतवाली में तहरीर देकर दोनो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मॉग की है। आपको बता दें कि खलीलाबाद ब्लाक में तैनात महिला पुनीता विश्वकर्मा ग्राम पंचायत सिकरी की सेक्रेटरी हैं जिन्होंने कोतवाली में दिए तहरीर में डीएम के निर्देश का हवाला देते हुए लिखा है कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव,पंचायत सदस्यों के सहयोग से छुट्टा गोवंश को आश्रय केंद्रों में संरक्षित करने की दिशा कार्य करें। जिसके क्रम में 14 दिसंबर को सिकरी के ग्राम प्रधान अनिल देव चौधरी उनके खलीलाबाद स्थित कार्यालय पर पहुंचे।करीब सात से आठ गोवंश को पकड़ने की बात बताई।गोवंश में कितने छोटे और कितने बड़े पशु हैं इसके बारे में पूछने पर ग्राम प्रधान ने अपने सहयोगी गोलू सिंह से फोन पर जानकारी देने को कहा तो वह मेरे उपर भड़क गए और अश्लील बातें करते हुए गॉव में आने पर दुर्व्यवहार करने की बात कही।जब पीड़िता ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी देनी चाही तब ग्राम प्रधान ने फोन छीनने का प्रयास किया और जरूरी कागजात फाड़ दिए।कुछ कागजात अपने साथ ले गए।पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर उक्त दोनो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाई की मॉग की है। वहीं पूरे मामले पर ग्राम प्रधान ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है, पुलिस पहले मामले की निष्पक्ष जांच कर के ही कार्यवाई करे।