एक बच्चे की हालत गंभीर लखनऊ में चल रहा ईलाज
–घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसपी, सीओ व एएसपी ने घटना का लिया जायजा
–दुधारा थाना क्षेत्र के पचदेउरा गांव का मामला
सेमरियावां। संतकबीरनगर
शुक्रवार को ब्लॉक के पचदेउरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी हैं जहां जहां कुएं में गिरे बच्चों को बचाने के लिए कुएं में कूदी महिला समेत तीन की मौत हो गयी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी व सीओ ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया।
ब्लॉक के पचदेउरा निवासी जैनुतुल फिरदौस 26 वर्ष पिता मारुफ के पुत्र
मो.अरहम 7 वर्ष व मो.अरकम 5 वर्ष घर के बाहर खेल रहे थे खेलते-खेलते यह बच्चे घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में गिर गये घटना देख मां जैनुतुल फिरदौस अपनी ममता को नहीं संभाल पायी और कुएं में गिरे हुए बच्चों को बचाने के लिए अपने एक माह के नवजात शिशु को लेकर कुएं में कूद गयी। इस हादसे को देख बकरी चराने गयी महिला घटना की जानकारी देने घर आयी तो कोई नहीं था पता चले कि सभी घर के सदस्य वैवाहिक कार्यक्रम में गये हुए हैं महिला ने सूचना ग्रामीणों को दी लोगों ने कुएं में सीढ़ी के सहारे से तीन बच्चे व मां को निकाला। घटना में नवजात शिशु की मौके पर मौत हो गयी तो वहीं जैनुतुल फिरदौस 26 वर्ष व मो.अरहम 7 वर्ष को सीएचसी सेमरियावां ले जाते समय मौत हो गयी मो.अरकम 5 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई जिसे ओपेक अस्पताल बस्ती से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता, सीओ दीपांशी राठौर, एएसपी सतीश शेखर सिंह एसओ पंकज कुमार पाण्डेय सहित स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गयी है।
मानसिक रोग से पीड़ित थी महिला
जैनुतुल फिरदौस की शादी पिता मारुफ ने मो.फैज पुत्र सैफुल्लाह से
कुछ वर्षों पहले जिले के मीरगंज में की थी पति घर पर बुनाई-कढ़ाई का काम करते हुए पालन-पोषण करा रहा था।कुछ महीने पहले वह अपने मायके पचदेउरा आयी थी। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की पूछताछ पर लड़की के ससुर सैफुल्लाह ने बताया कि जैनुतुल फिरदौस की मानसिक स्थिति ठीक नही थी, आए दिन वह घर में चीखती चिल्लाती और भागती रहती थी जिसका इलाज गोरखपुर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बैरी के यहां से चल रहा था।