बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन…….
विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का स्कूल में था आयोजन…….
संतकबीरनगर– यूं तो नाम के अनुरूप इस जिले की धरती ने हमेशा अमन चैन और भाईचारे का ही संदेश दिया है। काशी के मिथक को तोड़कर मगहर आए विश्व प्रसिद्ध संत कबीर की इस भूमि ने हमेशा ही सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। इसी कड़ी में “मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना के मर्म को समझते और समझाते हुए मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले इलाके तप्पा उजियार के सालेहपुर गांव में स्थित निजी स्कूल शाह अली अब्बास कॉलेज के बच्चों और प्रबंध तंत्र ने गंगा जमुनी तहजीब की जो बेहतरीन नजीर पेश की उसकी सभी तारीफ करते नही थक रहे है। दरअसल इस स्कूल में आज बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे का स्कूल प्रबंधन समिति ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हे मोमेंटो भेंट किया। बाल मेले और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन कर पूर्व विधायक जय चौबे ने स्कूल में लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का अवलोकन किया। अवलोकन के इसी कड़ी में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर की अलौकिक डिजाइन को देख पूर्व विधायक ने उन सभी बच्चों की तारीफ की जिन्होंने इसे बनाया था। मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले इस संस्थान में गंगा जमुनी तहजीब की अनुपम मिसाल को देख पूर्व विधायक जय चौबे ने प्रबंध तंत्र की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज जहां नफरत की राजनीति के सहारे लोग सत्ता के सिंहासन पर है उनके मुंह पर ये तस्वीर किसी जोरदार तमाचे से कम नही। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई इस तस्वीर को हिंदुस्तान की तस्वीर करार देते हुए कहा कि भारत देश हमेशा से धर्म निरपेक्षता को बढ़ावा देता रहा, यहां हर जाति हर मजहब के लोग आपस में मिलकर इस देश की तरक्की के लिए कार्य करते है। स्कूल में दोनो धर्मों के बच्चों ने मिलकर राम मंदिर की जो डिजाइन सभी के सामने पेश की उसे देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभिन्न धर्मों के बीच नफरत फैला कर राजनीति करने वालों के दिन अब लदने वाले है।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे समेत अन्य अतिथियों ने इस अनुपम तस्वीर की जमकर तारीफ की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने ज्ञान विज्ञान से जुड़ी तमाम प्रदर्शनियों को आए हुए अतिथियों के सामने रखा, चंद्रयान प्रक्षेपण से लेकर मिसाइल परीक्षण, पर्यावरण रक्षा, स्वच्छता अभियान की मंशा को सफल करने वाले स्लोगन और प्रदर्शनी के जरिए अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया। बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी एक उर्फ जय चौबे ने अपने सम्बोधन में सभी के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रदर्शनी की जमकर प्रशंसा की और कहा की इस स्कूल के बालक/ बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सभी मॉडल्स राष्ट्र की उन्नति का परिचायक बताया। इस दौरान प्रिंसिपल रिजवाना खातून, मैनेजर सैयद शहीर अशरफ, मैनेजिंग डायरेक्टर सैयद फैज अशरफ, गेस्ट ऑफ ऑनर डाक्टर शमशुल हुदा, डॉक्टर मुबारक अली, डॉक्टर निकहत फातिमा, शाहजहां गर्ल्स स्कूल के मैनेजर अब्दुल आजाद, डॉक्टर अबूबकर, डॉक्टर मुस्तफा, समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सैयद फिरोज अशरफ, वरिष्ठ लीडर तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।