संतकबीरनगर – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल एस की एक आवश्यक बैठक जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पार्टी के शीर्ष नेताओं में शुमार व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी के कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमे पार्टी जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हुई आवश्यक समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम तीनो विधान सभाओं का गठन हुआ फिर सभी जिम्मेदारों को बूथ लेबल के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
साथ ही साथ 02 जनवरी को लखनऊ में प्रस्तावित प्रांतीय मासिक बैठक में पहुंचने का निर्देश सभी को दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लखनऊ पार्टी कार्यालय में 02 जनवरी को होने वाली बैठक काफी अहम है जिसमे सभी को पहुंचना है। लखनऊ में ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कमर कस के तैयार रहे। इस अवसर पर सतीश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच, श्रीमती कौशल्या मौर्या प्रदेश महासचिव महिला मंच, जिला अध्यक्ष बाबूलाल कनौजिया, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा महिला मंच जिला अध्यक्ष, संजय चौधरी जिला उपाध्यक्ष, संतोष चौधरी जिला महासचिव, सुनील गुप्ता जिला सचिव, विकास चौधरी जिला अध्यक्ष व्यापार मंच, डाक्टर चन्द्रशेखर चौधरी जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच, गंगा राम गौतम जिला अध्यक्ष अनुसूचित मंच,विधान सभा अध्यक्ष मेहदावल दीपनारायण चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष खलीलाबाद रामजनक चौधरी , विधानसभा अध्यक्ष धनघटा राजेश गुप्ता, इकबाल अहमद, हेमन्त कुमार,लाल जी आदि प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।