प्रतापगढ़(संवाददाता_सुनील)- केंद्र और प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में सत्तारूढ़ दल बीजेपी की अति महत्वपूर्ण सहयोगी पार्टी अपना दल एस के शीर्ष नेतृत्व लगातार यह प्रयास कर रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को बेहद मजबूत कर लिया जाय। शीर्ष नेतृत्व के इसी कोशिशों को परवान चढ़ाने में जुटे उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जिले के रहने वाले पुष्कर चौधरी जिले के संगठन को मजबूत करने के साथ लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर नामी गिरामी चेहरों और बड़े व्यापारियों को पार्टी से जोड़ रहें है।
आपको बता दें कि पुष्कर चौधरी अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष है जिनपर राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल का वरदहस्त हासिल है। साथ ही शीर्ष नेता आशीष पटेल की विशेष अनुकंपा और आशीर्वाद है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर यूपी के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में निकले व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी पार्टी की सदस्यता बढ़ाने के क्रम में जब राजा भैया के गढ़ प्रतापगढ़ पहुंचे तब सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के दिशा-निर्देश में जनपद प्रतापगढ़ मे पहुंचे पुष्कर चौधरी ने व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष जय कौशल की अध्यक्षता वाली बैठक में शामिल होकर दर्जनों से ज्यादे प्रभावशाली लोगो समेत अन्य लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की अपना दल एस परिवार मे सब का सम्मान है और सब का हित सुरक्षित है, आने वाला समय अपना दल एस का है !व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी की प्रेरणा से प्रतापगढ़ में प्रतिष्ठित व्यापारियों ने बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी का सदस्यता लेने वाले व्यापारी सरदार कुलदीप सिंह ,राम पूजन पटेल ,सरदार शिवा सिंह,मो सलीम, मो यूनुस ,दीपक श्रीवास्तव, शिवा मौर्य, अनिल विश्वकर्मा, मो0 नब्बन, प्रभात सिंह विजय समेत अन्य लोग शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष बृजेश पटेल ने किया। इस बैठक में महिला मंच की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती लखखू चौधरी जी ,प्रज्ञा सिंह प्रदेश सचिव वयापार मंच,कमलेश विश्वकर्मा प्रदेश सचिव, लल्लू प्रसाद वर्मा प्रदेश सचिव किसान मंच, मोहम्मद फहीम प्रदेश सदस्य कार्यकारिणी, राजीव गुप्ता वसन्त लाल पटेल विधानसभा अध्यक्ष रामपुर खास,श्रीमती संगीता पटेल जिला अध्यक्ष महिला मंच, श्रीमती अनारकली देवी, जिलाध्यक्ष महिला मंच, सुदामा सिंह जिला महासचिव उपस्थित रहे।