संतकबीरनगर -स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन का हर क्षण देश के लिए समर्पित कर दिया था। उनका पूरा जीवन हर किसी के लिए एक मिशाल की तरह है। हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है, जो स्वामी विवेकानन्द की जयंती का प्रतीक है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने श्री मोहन धनसीरा पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करने के दौरान कही। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर श्री मोहन धनसीरा पीजी कॉलेज में आयोजित स्मार्टफोन टैबलेट वितरण में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी का कॉलेज प्रबंधन समिति ने राम नरेश चौधरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश चौधरी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत करते हुए उन्हे बुके और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती पूजन से हुआ।श्री मोहन धनसीरा महाविद्यालय जंगल बेलहर में आयोजित स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण कार्यकम के जरिए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने तकरीबन 01 हजार छात्र छात्राओं में निशुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण किया।इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री राम नरेश चौधरी समेत विद्यालय के तमाम जिम्मेदार भी उपस्थित रहे। उपस्थित छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि योगी जी की लोकप्रिय सरकार ने जो वादा किया था वह धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से सजग है। खासकर छात्राओं के शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं बना रही है। जिस से आगे चलकर के हमारे समाज की बेटियां शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकने के साथ समाज को एक नई दिशा दे सकेंगी। उन्होंने ने कहा कि एक शिक्षित बेटी एक पूरे परिवार को शिक्षित बना सकती है। और इसी को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में छात्राओं के शिक्षा को लेकर हमारी सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है जिससे हर घर की बेटी को शिक्षा का लाभ मिल सके। विधायक ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। विधायक के हाथों टेबलेट और स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विधायक ने छात्राओं को शपथ दिलाई कि आप लोग आगे भी अपनी पढ़ाई इसी प्रकार मेहनत से जारी रखेंगे। और अपने परिवार का गांव का समाज का नाम रोशन करेगी।