लखनऊ – फर्ज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का इनाम तो मिलता ही है, फिर चाहे वो सरकारी नौकरी हो या निजी नौकरी। बात जब सरकारी सेवा में मिलने वाले सम्मान और इनाम की हो तब इस हक के हकदार की चर्चा होने लगती है। ऐसे ही सम्मान और हक के हकदार इंस्पेक्टर “नीतीश”श्रीवास्तव जो कि राजधानी के कोतवाली गुडंबा के इंस्पेक्टर हैं उन्हे कल यानी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही DGP उत्तरप्रदेश अन्य 05 लोगों को भी उत्कृष्ठ कार्य हेतु पुरस्कृत करेंगे जिनमे आलोक राव, नायाब अली, हौसला प्रसाद द्विवेदी, रामबवश सिंह, अनिल कुमार शामिल है।
आइए जानते हैं कौन हैं इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव जिनके नाम की होती है हर साल चर्चा…..?
उत्तरप्रदेश के छोटे तथा चर्चित जिले संतकबीरनगर के रहने वाले इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव किसी परिचय के मोहताज नहीं। अपनी कार्यशैली के जरिए अपराधियों के बीच खौफ पैदा करने वाले इंस्पेक्टर नीतीश जनता की हर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए भी जाने जाते हैं। बेहद ईमानदार अफसर नीतीश श्रीवास्तव संतकबीरनगर जिले के भैसठ गांव के रहने वाले है। जिला मुख्यालय पर स्थापित इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव बचपन से ही कुशाश्र प्रतिभावान थे, पिता स्वर्गीय उत्तम चंद की प्रेरणा और पिता जी की ईमानदारी से सीख लेते हुए उन्होंने कड़ी मेहनत की और आज एक अपना मुकाम बनाते हुए पुलिस सेवा में कई उल्लेखनीय योगदान देते हुए इस पुरस्कार के लिए हकदार बने।उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह,सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह,वीरता पुरस्कार लेने वाले इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव की प्राम्भिक शिक्षा खलीलाबाद से हुई। यहीं से उन्होंने इंटर की शिक्षा प्राप्ति के बाद गोरखपुर से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। स्नातक के बाद उन्होंने पुलिस सेवा में जाने का जब मन बनाया तब वो पहले ही प्रयास मे चुने गए और सीतापुर में ट्रेनिग के बाद बतौर सब इंस्पेक्टर गोरखपुर में तैनाती लिए। वर्ष 2001में गोरखपुर में सब इंस्पेक्टर बने नीतीश श्रीवास्तव ने खुद की चिंता कभी नही की, परिवार के पहले उन्होंने सेवा को महत्ता दी जिसका परिणाम ये रहा कि वो गोरखपुर के बाद अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर,कुशीनगर, देवरिया,महाराजगंज जिले में सेवा के बाद पुनः अयोध्या पहुंच कोतवाल बने। वर्ष 2019, और 2020 में डीजीपी के द्वारा वीरता सम्मान पा चुके इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव वर्तमान में लखनऊ के गुडंबा कोतवाल है जिन्हे एकबार फिर डीजीपी उत्तरप्रदेश उनकी ईमानदारी और मेहनत तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए कल यानी गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।