संतकबीरनगर -भारत में हर साल किसी न किसी राज्य में विधानसभा चुनाव होते हैं, इसके अलावा हर पांच साल में लोकसभा चुनावों की भी तयारी होती है!अगले कुछ ही महीने में लोकसभा चुनाव होने जा रहे है! इस चुनाव की पूरी जिम्मेदारी भारत के चुनाव आयोग की होती है, जो देशभर के लोगों को वोट डालने के लिए जागरुक भी करता है।इसी बीच 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जाएगा जिसकी कड़ी में जिले के जंगल बेलहर स्थित श्री मोहन धनसीरा कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मतदाता दिवस के इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जहां स्थानीय सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद मौजूद रहेंगे वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष और मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी और विद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक राम नरेश चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान के उप प्रबंधक तथा रमवापुर सरकारी कालेज के प्रधानाचार्य पंडित राकेश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल मतदाताओं, खासतौर पर नए युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा के लिए भी किया जाता है।