संतकबीरनगर।। अयोध्या में आज राम लला अपने मंदिर में विराजमान हुए। 22 जनवरी की तिथि ऐतिहासिक रही, सभी ने भगवान राम का स्वागत किया। आमतौर पर लोगो के मन में जो ख्याल थे वो सिर्फ ख्याल बनकर ही रह गए, पूरे देश में कहीं से कोई अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई। केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित जिम्मेदारों की सक्रियता को ही ये श्रेय जाता है कि पूरे देश में कोई अप्रिय घटना नही होने पाई। बात सीएम सिटी से सटे संतकबीरनगर जिले की करते हैं जहां पर बीते दिनों स्थानीय प्रशासन ने जहां रूट डायवर्जन कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी नाकों चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिले के डीएम महेंद्र सिंह तवंर और एसपी सत्यजीत गुप्त भी लगातार विभिन्न स्थलों और होटलों पर छापेमारी कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे जिसके चलते आज का दिन शांतिपूर्ण रहा। डीएम महेंद्र सिंह तवंर जहां विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक पर बैठक कर इस धार्मिक आयोजन को लेकर गंभीर बने हुए थे वहीं एसपी सत्यजीत गुप्त ने पूरे जिले को अपने रडार पर ले रखा रहा जिसका सुखद नतीजा भी आज यही देखने को मिला कि पूरे जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नही आई। डीएम एसपी के आह्वान पर सभी ने प्रशासन का साथ दिया जिसके चलते पूरा वातावरण राम मय नजर आया। आपको बता दें कि आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर जिले में होने वाले आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर रही। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी थी ।सार्वजनिक स्थल जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारो और बड़े मंदिरों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी जो संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी।वहीं शहर के विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउस में भी पुलिस लगातार औचक निरीक्षण कर रही थी, वहां ठहरे हुए लोगों के रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही थी, संदेह होने पर पुलिस होटलों व गेस्ट हाउस में ठहरने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही थी।