Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-मदरसा अरबिया स्कुल पर प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद ने फहराया तिरंगा_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी   कांटे /संतकबीरनगर- 26 जनवरी के शुभ अवसर पर 75वां गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे देश में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया संत कबीर नगर जिले में भी यह पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । इसी क्रम मे विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत डड़वा मे गांव के बाहर बने मदरसा अरबिया अलजा स्कुल पे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिरंगा फहराया गया जिसमे गांव के प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद ने झंडा रोहण की औऱ तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि व प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद ने कहाँ की 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस दिन देशभर में यह पर्व मनाया जाता है मै सभी स्कुल के छात्र-छात्राओं व सभी जिम्मेदार नागरिक को यही कहूंगा की तिरंगे का सम्मान करें औऱ अपने देश के प्रति उत्साह बढ़ाये। स्कुल के छात्र व छात्रा इस्मा खातून, अमजद रजा, शबाना खातून, तसलीमा, महताब आदि लोगो ने तराना गीत व स्पीच दी जिसको सुनकर लोगो ने खूब तालिया बजाई इस अवसर पर प्रधानाचार्य अब्दुरहीम, अध्यापक फरिउद्दीन, मेराज अहमद, कारी अकरम, इसरार अहमद, रईस अहमद, हफिजू रशीद, मकबूल अहमद, मो इसराइल, अरशद रजा, उबैस रजा आदि लोग मौजूद रहे।

संतकबीरनगर-मदरसा अरबिया स्कुल पर प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद ने फहराया तिरंगा_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी 

संतकबीरनगर-मदरसा अरबिया स्कुल पर प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद ने फहराया तिरंगा_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी

 

कांटे /संतकबीरनगर- 26 जनवरी के शुभ अवसर पर 75वां गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे देश में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया संत कबीर नगर जिले में भी यह पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । इसी क्रम मे विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत डड़वा मे गांव के बाहर बने मदरसा अरबिया अलजा स्कुल पे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिरंगा फहराया गया जिसमे गांव के प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद ने झंडा रोहण की औऱ तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि व प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद ने कहाँ की 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस दिन देशभर में यह पर्व मनाया जाता है मै सभी स्कुल के छात्र-छात्राओं व सभी जिम्मेदार नागरिक को यही कहूंगा की तिरंगे का सम्मान करें औऱ अपने देश के प्रति उत्साह बढ़ाये। स्कुल के छात्र व छात्रा इस्मा खातून, अमजद रजा, शबाना खातून, तसलीमा, महताब आदि लोगो ने तराना गीत व स्पीच दी जिसको सुनकर लोगो ने खूब तालिया बजाई इस अवसर पर प्रधानाचार्य अब्दुरहीम, अध्यापक फरिउद्दीन, मेराज अहमद, कारी अकरम, इसरार अहमद, रईस अहमद, हफिजू रशीद, मकबूल अहमद, मो इसराइल, अरशद रजा, उबैस रजा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!