गोरखपुर – सर्दी के सितम के बीच गरीबों और जरूरतमंदो को ठंड से बचाने के लिए अपना दल एस नेताओं ने मानवीय पहल करते हुए सैकड़ों लोगों में कंबल वितरण किया। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह की अध्यक्षता में जिले के पार्टी कार्यालय सिगड़ियां में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल और बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने सैकड़ों जरूरतमंदो, गरीब असहायो एवं वन टांगियो में कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी की सत्ता में भागीदारी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि कंबल असहाय, गरीब व सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को मिले इसके तहत हर जिले में वितरण हो रहा है। शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल और व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी की उपस्थिति में हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम
वहीं व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने कहा ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को पार्टी के द्वारा लगातार कंबल वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय बहन अनुप्रिया पटेल जी का यही सपना है कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान रहे, हर जरूरतमंद की मदद हो। आज इसी कड़ी में उन्ही के दिशा-निर्देशन में असहाय, शोषित, बंचित एवं ग़रीब लोगों की हर सम्भव मदद करते हुए हम सभी ने कंबल वितरण किया। कार्यक्रम में गोरखपुर की समाज सेविका निशा किन्नर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष अनीता मौर्या ,जिला महासचिव राधा विलास चौधरी,मोनू चौधरी,हितेश वर्मा जिला सचिव समरजीत पटेल,रामसकल निषाद,सचिन पासवान विधान सभा अध्यक्ष कौशल त्रिपाठी,रामदयाल चौधरी,रिंकू चौधरी,समीर चौधरी,अरुण चौधरी, नागेन्द्र एवं जनपद के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।